ETV Bharat / state

आगरा में तपन ग्रुप पर 72 घंटे चली IT की रेड, 40 करोड़ रुपये सरेंडर - आगरा तपन ग्रुप IT रेड

आगरा में तपन ग्रुप के 7 ठिकानों पर आयकर विभाग की सर्च 72 घंटे चली. जहां ग्रुप संचालकों ने करीब 40 करोड़ रुपये की आय सरेंडर की.

तपन ग्रुप.
तपन ग्रुप.
author img

By

Published : Oct 21, 2022, 7:53 AM IST

Updated : Oct 21, 2022, 8:08 AM IST

आगरा: आयकर विभाग की तपन ग्रुप के 7 ठिकानाें पर 72 घंटे तक सर्च चली. जिसमें उद्योगपति सुरेश चंद्र गर्ग और एमडी सुदीप गर्ग ने करीब 40 करोड़ रुपये सरेंडर किए हैं. तपन ग्रुप ने लाभ को कम दिखाकर टैक्स चोरी की थी. जब आयकर विभाग की विशेष शाखा ने सोमवार सुबह सर्च की तो तमाम दस्तावेज टैक्स चोरी के हाथ लगे हैं. इलेक्ट्रोनिक गैजेट जब्त करके खंगाले तो तपन ग्रुप की वास्तविक आय का खुलासा हुआ.

आयकर विभाग की जांच शाखा ने सोमवार सुबह एक साथ 7 ठिकानों पर छापा मारा था. संयुक्त निदेशक आयकर (जांच) और सहायक निदेशक आयकर (जांच) यूनिट-द्वितीय के निर्देशन में तपन ग्रुप में मालिक उद्योगपति सुरेश चंद्र गर्ग और एमडी सुदीप गर्ग के दयालबाग, तपन ग्रुप के कार्यालय, गोदाम और रुनकता स्थित फैक्ट्री में सर्च शुरू की थी. यह सर्च मंगलवार, बुधवार और गुरुवार को पूरी हुई. आयकर विभाग ने यहां कार्रवाई में बड़ी तादाद में दस्तावेज जब्त किए. जिनमें ग्रुप की अघोषित आय का खुलासा हुआ है. तपन ग्रुप ने अभी तक 40 करोड़ रुपये सरेंडर किए हैं.

आयकर विभाग की टीमों ने जो जब्त इलेक्ट्रोनिक गैजेट खंगाले तो तपन ग्रुप की वास्तविक आय सामने आई. ग्रुप ने बड़ी तादाद में प्रॉपर्टी में निवेश किया है. इसका खुलासा हुआ. इसके साथ ही नगदी व बहुमूल्य धातु मिलने की भी बात सामने आई है. इसका विभाग अभी आंकलन कर रहा है. सूत्रों की मानें तो अभी तपन ग्रुप और करीब 10 करोड़ रुपये सरेंडर कर सकता है.

कई राज्यों में फैला है कारोबार
गौरतलब है कि तपन ग्रुप खाद्य तेल के कई ब्रांडों का उत्पादन करता है. उसका कारोबार आगरा के साथ ही उत्तर प्रदेश, राजस्थान, मध्य प्रदेश, हरियाणा व दिल्ली में फैला हुआ है.

इसे भी पढे़ं- झांसी-कानपुर में आयकर विभाग की छापेमारी, मचा हड़कंप

आगरा: आयकर विभाग की तपन ग्रुप के 7 ठिकानाें पर 72 घंटे तक सर्च चली. जिसमें उद्योगपति सुरेश चंद्र गर्ग और एमडी सुदीप गर्ग ने करीब 40 करोड़ रुपये सरेंडर किए हैं. तपन ग्रुप ने लाभ को कम दिखाकर टैक्स चोरी की थी. जब आयकर विभाग की विशेष शाखा ने सोमवार सुबह सर्च की तो तमाम दस्तावेज टैक्स चोरी के हाथ लगे हैं. इलेक्ट्रोनिक गैजेट जब्त करके खंगाले तो तपन ग्रुप की वास्तविक आय का खुलासा हुआ.

आयकर विभाग की जांच शाखा ने सोमवार सुबह एक साथ 7 ठिकानों पर छापा मारा था. संयुक्त निदेशक आयकर (जांच) और सहायक निदेशक आयकर (जांच) यूनिट-द्वितीय के निर्देशन में तपन ग्रुप में मालिक उद्योगपति सुरेश चंद्र गर्ग और एमडी सुदीप गर्ग के दयालबाग, तपन ग्रुप के कार्यालय, गोदाम और रुनकता स्थित फैक्ट्री में सर्च शुरू की थी. यह सर्च मंगलवार, बुधवार और गुरुवार को पूरी हुई. आयकर विभाग ने यहां कार्रवाई में बड़ी तादाद में दस्तावेज जब्त किए. जिनमें ग्रुप की अघोषित आय का खुलासा हुआ है. तपन ग्रुप ने अभी तक 40 करोड़ रुपये सरेंडर किए हैं.

आयकर विभाग की टीमों ने जो जब्त इलेक्ट्रोनिक गैजेट खंगाले तो तपन ग्रुप की वास्तविक आय सामने आई. ग्रुप ने बड़ी तादाद में प्रॉपर्टी में निवेश किया है. इसका खुलासा हुआ. इसके साथ ही नगदी व बहुमूल्य धातु मिलने की भी बात सामने आई है. इसका विभाग अभी आंकलन कर रहा है. सूत्रों की मानें तो अभी तपन ग्रुप और करीब 10 करोड़ रुपये सरेंडर कर सकता है.

कई राज्यों में फैला है कारोबार
गौरतलब है कि तपन ग्रुप खाद्य तेल के कई ब्रांडों का उत्पादन करता है. उसका कारोबार आगरा के साथ ही उत्तर प्रदेश, राजस्थान, मध्य प्रदेश, हरियाणा व दिल्ली में फैला हुआ है.

इसे भी पढे़ं- झांसी-कानपुर में आयकर विभाग की छापेमारी, मचा हड़कंप

Last Updated : Oct 21, 2022, 8:08 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.