प्रतापगढ़ः जिले में सोमवार को आईजी जोन प्रयागराज और मण्डलायुक्त ने ट्रामा सेन्टर, पुरुष चिकित्सालय में बनाए गए आइसोलेशन वार्ड का किया निरीक्षण. निरीक्षण के दौरान मण्डलायुक्त ने सीएमओ को महत्वपूर्ण निर्देश दिए. साथ ही मण्डलायुक्त ने सेन्ट अन्थोनी इण्टर कॉलेज में बनाए गए क्वारंटाइन के लिए आरक्षित कक्ष व बस स्टेशन का स्थलीय निरीक्षण किया. आईजी और मंडलायुक्त ने अधिकारियों के साथ कोरोना वायरस से बचाव के लिए विकास भवन में की तैयारियों की समीक्षा बैठक की.
पुरुष चिकित्सालय में बनाए गए आइसोलेशन वार्ड का निरीक्षण
सोमवार को प्रयागराज मण्डलायुक्त आर रमेश कुमार व आईजी जोन प्रयागराज कवीन्द्र प्रताप सिंह ने जिले के ट्रामा सेन्टर गायघाट व पुरुष चिकित्सालय में बनाए गए आइसोलेशन वार्ड का निरीक्षण किया. ट्रामा सेन्टर के निरीक्षण के दौरान मण्डलायुक्त ने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि आइसोलेशन वार्ड में डॉक्टर, पैरामेडिकल सहित सभी स्टाफों की प्रथम व द्वितीय शिफ्ट में जिनकी ड्यिूटी लगाई है उनके नाम, मोबाइल नम्बर, ड्यिूटी का समय व कन्ट्रोल रूम का नम्बर अनिवार्य रूप से अंकित करा दिया जाए.
इसे भी पढ़ें- लखनऊ: स्वास्थ्यकर्मियों को लक्जरी होटलों में क्वॉरंटाइन करेगी योगी सरकार
पुरुष चिकित्सालय में जल्द वेन्टिलेटर की व्यवस्था
मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. अरविन्द कुमार श्रीवास्तव ने मण्डलायुक्त को बताया कि, अब तक जनपद से कोरोना वायरस से संक्रमित दो व्यक्तियों के सैम्पल जांच के लिए भेजे गये थे, जिनकी रिर्पोट निगेटिव आई है. साथ ही मंडलायुक्त ने पुरुष चिकित्सालय में जल्द वेन्टिलेटर की व्यवस्था करने के निर्देश दिए.
क्वारंटाइन हेतु आरक्षित कक्ष का निरीक्षण
मण्डलायुक्त आर रमेश कुमार ने सेन्ट अन्थोनी इण्टर कॉलेज में बनाए गए क्वारंटाइन हेतु आरक्षित कक्ष का निरीक्षण किया. इस दौरान डीएम डॉ. रूपेश कुमार ने मण्डलायुक्त को बताया कि सभी कक्षों में सीसीटीवी के माध्यम से निगरानी की जा रही है. मण्डलायुक्त ने एड्रेस सिस्टम के माध्यम से कक्ष में रह रहे लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि आप लोगों को 14 दिन तक क्वारंटाइन किया गया है, जिससे आपके स्वास्थ्य की निगरानी की जा सके. साथ ही उन्होने क्वारंटाइन के समय भी सोशल डिस्टेशिंग बनाए रखने की अपील की.
इसे भी पढ़ें- कोरोना का कहर: इंग्लैंड से लौटा कॉलेज संचालक का बेटा कोरोना पॉजिटिव, आगरा में अब तक 11 केस
बस स्टेशन का निरीक्षण
बस स्टेशन के निरीक्षण के दौराम मण्डलायुक्त ने एआरएम रोडवेज को निर्देशित किया कि बाहर से आ रहे लोगों की सूचना तत्काल कन्ट्रोल रूम को प्रेषित करें और पूरा परिसर सैनिटाइज कराएं. साथ ही उन्होंने कहा कि सभी ड्राइवर व कन्डेक्टर को कोरोना से बचाव के लिए सुरक्षात्मक उपकरण उपलब्ध कराए.
विकास भवन में कोरोना से बचाव के लिए तैयारी
साथ ही मण्डलायुक्त आर रमेश कुमार ने विकास भवन के सभागार में कोरोना वायरस से बचाव के लिए की गई तैयारियों की समीक्षा की. समीक्षा के दौरान मण्डलायुक्त ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि कोरोना से बचाव के लिए जन सामान्य के बीच में व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार किया जाए. इसकी रोकथाम व नियंत्रण हेतु जिन भी अधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई है, उसका सम्यक् निर्वहन सुनिश्चित करें.
इसे भी पढ़ें- लखनऊः प्रदेश सरकार के आदेश पर जेलों से रिहा किए जा रहे कैदी
3097 श्रमिकों के खाते में धनराशि प्रेषित
गरीब लोगों और श्रमिकों की सुरक्षा के लिए मिली धनराशि के संबन्ध में श्रम प्रर्वतन अधिकारी ने मण्डलायुक्त को बताया कि जनपद में 10875 श्रमिक पंजीकृत है, जिनमें से 3097 श्रमिकों के खाते में धनराशि प्रेषित कर दी गई है. शेष बचे श्रमिकों के खाते में जल्द ही धनराशि भेज दी जाएगी. इसी प्रकार घरेलू सामग्री के सम्बन्ध में अपर जिलाधिकारी शत्रोहन वैश्य ने बताया कि लोगों को आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता सुनिश्चत की जा रही है. साथ ही सामानों के होम डिलवरी की व्यवस्था की जा रही है. जमाखोरी व कालाबाजारी के सम्बन्ध में बताया गया कि जनपद में दो व्यापारियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की गई है. साथ ही एक व्यापारी का लाइसेन्स निलम्बित किया गया है.
1051 कोटेदारों द्वारा राशन का उठान
राशन वितरण के सम्बन्ध में जिला पूर्ति अधिकारी ने मंडलायुक्त को बताया कि जनपद में कुल 1371 राशन की दुकानें हैं, जिनमें से 1051 कोटेदारों द्वारा राशन का उठान किया गया है. शेष द्वारा राशन के उठान का कार्य 31 मार्च तक कर लिया जाएगा. 1 अप्रैल से राशन वितरण का कार्य प्रारम्भ कर दिया जाएगा. मण्डलायुक्त ने जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देशित किया कि राशन वितरण के समय भी सोशल डिस्टेशिंग का पूर्ण पालन सुनिश्चित किया जाए.
बाहर से आने वालों यात्रियों की स्क्रीनिंग
समीक्षा बैठक में आईजीजोन कवीन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि पुलिस की सभी गाड़ियों में एड्रेस सिस्टम लगाए जाए, जिनके माध्यम से आम जनता को कोरोना वायरस के सम्बन्ध में सही जानकारी उपलब्ध कराई जाए. उन्होंने कहा कि जनपद के बार्डर पर बाहर से आने वालों यात्रियों की स्क्रीनिंग तथा सेल्टर होम की व्यवस्था एसडीएम और सीओ मिलकर सुनिश्चित कराएं.