प्रतापगढ़: नगर कोतवाली थाना क्षेत्र के छैवा पुल के पास पिकअप वैन की टक्कर से बाइक सवार पति-पत्नी की मौत हो गई. उधर, हादसे के बाद आरोपी पिकअप चालक मौके से फरार हो गया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
पिकअप की टक्कर से पति-पत्नी की मौत
घटना नगर कोतवाली थाना क्षेत्र के छैवा पुल के पास की है. शिवम उर्फ बबलू नाम के व्यक्ति अपनी पत्नी के सााथ रिश्तेदार के घर जाने के लिए निकले थे. इस दौरान छैवा पुल के पास, रानीगंज की तरफ से आ रहे पिकअप ने बाइक सवार व्यक्ति को टक्कर मार दी. हादसे में पति-पत्नी की मौत हो गई. उधर, जब तक लोग कुछ समझ पाते, आरोपी चालक पिकअप वैन को छोड़कर मौके से फरार हो गया. घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई.
इसे भी पढ़ें-पत्नी और भाभी की तेरहवीं टाल निभा रहे खाकी का फर्ज
मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक व्यक्ति की पहचान शिवम उर्फ बबलू और उसकी पत्नी का नाम पूजा जायसवाल निवासी डीह मेदी थाना लालगंज के रूप में हुई है. हादसे की सूचना के बाद पीड़ित परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. इस घटना के बाद परिवार में मातम पसरा हुआ है.