ETV Bharat / state

प्रतापगढ़ मेडिकल कॉलेज में हाई वोल्टेज ड्रामा, शराबी युवक ने डॉक्टर के साथ की मारपीट - High voltage drama in Pratapgarh Medical College

प्रतापगढ़ मेडिकल कॉलेज में शराबी युवक अपने भतीजे का इलाज कराने पहुंचा था. जहां उसने नशे की हालत में डॉक्टर के साथ गाली-गलौज और मारपीट की. सूचना पर पहुंची पुलिस ने इस हाई वोल्टेज ड्रामे को शांत कराया और आरोपी युवक को गिरफ्तार कर मुकदमा दर्ज कर लिया है.

नशेड़ी.
नशेड़ी.
author img

By

Published : Nov 23, 2021, 11:58 AM IST

प्रतापगढ़: प्रतापगढ़ जिले के नगर कोतवाली अंतर्गत मेडिकल कॉलेज में शराबी युवक अपने भतीजे का इलाज कराने पहुंचा. जहां नशे की हालत में वह डॉक्टर से बदतमीजी करने लगा. साथ ही डॉक्टर को सही से दवा लिखने की भी नसीहत देने लगा.

जब डॉक्टर ने कुछ दवा उसे (शराबी) बाहर से लाने के लिए कहा तो वह डॉक्टर पर ही आग बबूला हो गया और डॉक्टर के साथ गाली-गलौज और धक्का-मुक्की पर उतारू हो गया. जिसपर सुरक्षाकर्मी मौके पर पहुंचकर बीच बचाव करने लगे तो शराबी उनसे (सुरक्षाकर्मियों) भी गाली-गलौज करने लगा. यह हाई वोल्टेज ड्रामा घंटों तक मेडिकल कॉलेज इमरजेंसी वार्ड में चलता रहा.

प्रतापगढ़ मेडिकल कॉलेज में हाई वोल्टेज ड्रामा.

सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस शराबी युवक को अपने साथ चौकी ले जा रही थी. तभी एक महिला (परिजन) पुलिस को उसे चौकी ले जाने से रोकने लगी. जिसपर पुलिस और शराबी के बीच भी धक्का मुक्की हो गई. फिलहाल कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस उसे ले जाने में सफल रही.

सूचना पर भारी बल के साथ मौके पर पहुंचे सीओ सिटी अभय कुमार पांडे और नगर कोतवाल रविंद्र राय ने शराबी युवक को गिरफ्तार किया और उसके खिलाफ नगर कोतवाली में विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया.

सीओ सिटी अभय कुमार पांडे ने बताया कि शराबी युवक अपने भतीजे का इलाज कराने आया था. जहां मेडिकल कॉलेज में वह डॉक्टर, सुरक्षाकर्मी और पुलिसकर्मियों के साथ बदसलूकी करने लगा. जिस पर उसे गिरफ्तार कर मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.

इसे भी पढे़ं- पुलिस हिरासत में सफाई कर्मचारी की मौत पर घमासान, कांग्रेस जिलाध्यक्ष की जमकर हुई पिटाई

प्रतापगढ़: प्रतापगढ़ जिले के नगर कोतवाली अंतर्गत मेडिकल कॉलेज में शराबी युवक अपने भतीजे का इलाज कराने पहुंचा. जहां नशे की हालत में वह डॉक्टर से बदतमीजी करने लगा. साथ ही डॉक्टर को सही से दवा लिखने की भी नसीहत देने लगा.

जब डॉक्टर ने कुछ दवा उसे (शराबी) बाहर से लाने के लिए कहा तो वह डॉक्टर पर ही आग बबूला हो गया और डॉक्टर के साथ गाली-गलौज और धक्का-मुक्की पर उतारू हो गया. जिसपर सुरक्षाकर्मी मौके पर पहुंचकर बीच बचाव करने लगे तो शराबी उनसे (सुरक्षाकर्मियों) भी गाली-गलौज करने लगा. यह हाई वोल्टेज ड्रामा घंटों तक मेडिकल कॉलेज इमरजेंसी वार्ड में चलता रहा.

प्रतापगढ़ मेडिकल कॉलेज में हाई वोल्टेज ड्रामा.

सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस शराबी युवक को अपने साथ चौकी ले जा रही थी. तभी एक महिला (परिजन) पुलिस को उसे चौकी ले जाने से रोकने लगी. जिसपर पुलिस और शराबी के बीच भी धक्का मुक्की हो गई. फिलहाल कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस उसे ले जाने में सफल रही.

सूचना पर भारी बल के साथ मौके पर पहुंचे सीओ सिटी अभय कुमार पांडे और नगर कोतवाल रविंद्र राय ने शराबी युवक को गिरफ्तार किया और उसके खिलाफ नगर कोतवाली में विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया.

सीओ सिटी अभय कुमार पांडे ने बताया कि शराबी युवक अपने भतीजे का इलाज कराने आया था. जहां मेडिकल कॉलेज में वह डॉक्टर, सुरक्षाकर्मी और पुलिसकर्मियों के साथ बदसलूकी करने लगा. जिस पर उसे गिरफ्तार कर मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.

इसे भी पढे़ं- पुलिस हिरासत में सफाई कर्मचारी की मौत पर घमासान, कांग्रेस जिलाध्यक्ष की जमकर हुई पिटाई

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.