प्रतापगढ़: पुलिस कस्टडी में गांजा तस्कर की मौत से विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. कुंडा पुलिस ने दो दिन पहले गांजा तस्करी के आरोप मे संतोष सिंह नाम के एक युवक को गिरफ्तार किया था. आरोपी को लॉकअप मे बंद करने के 16 घंटे बाद उसकी की तबीयत बिगड़ गयी. इसके बाद कुंडा कोतवाली ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों ने युवक को आनन-फानन मे कुंडा सीएचसी में भर्ती कराया. जहां युवक की इलाज के दौरान मौत हो गयी. वहीं युवक के परिजनों का आरोप है कि पुलिस अभिरक्षा मे संतोष की हालत बिगड़ी, लेकिन समय से अस्पताल नहीं पहुंचाया. इसके चलते ही संतोष की मौत हो गयी.
परिजनों ने कुंडा पुलिस पर लापरवाही का लगाया आरोप
संतोष के भाई का आरोप है कि कुंडा कोतवाली पुलिस ने तबीयत खराब के बाद घर वालों को सूचना भी नहीं दी. रात में थाने में संतोष की तबीयत बिगड़ गई. पुलिस जब संतोष को घर लेकर पहुंची, तो उसकी मौत हो चुकी थी. कुंडा पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए मृतक संतोष के भाई ने पूरे मामले में जांच की मांग की है. संतोष सिंह को दो दिन पहले बिदासीन चौराहे के पास भांग की दुकान से गांजा बेचने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. कुंडा पुलिस ने संतोष के पास से 400 ग्राम गांजा बरामद किया था.
सीओ कुंडा कर रहे मामले की जांच
अपर पुलिस अधीक्षक दिनेश द्विवेदी ने बताया कि, गांजा तस्करी करते हुए युवक संतोष को पुलिस ने गिरफ्तार किया था. युवक की तबीयत खराब होने पर उसको अस्पताल में भर्ती कराते हुए परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया था. मामले मे पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर विधिक कार्रवाई की जाएगी. पूरे मामले की जांच सीओ कुंडा को सौंप दी गयी है.