ETV Bharat / state

त्योहारों के समय ट्रेन में अपराध पर लगेगी लगाम, जीआरपी ने बनाई टीम

जीआरपी ने त्योहारों के समय ट्रेनों में होने वाले अपराध को रोकने के लिए टीम का गठन किया है. इसके साथ ही स्टेशनों और प्लेटफार्म पर भी सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस बल को लगाया गया है.

author img

By

Published : Nov 8, 2020, 7:33 PM IST

grp pratapgarh
प्रतापगढ़ में त्योहारों पर अपराध को रोकने के लिए जीआरपी ने गठित की टीम.

प्रतापगढ़: जिले के रेलवे स्टेशन पर दीपावली, गोवर्धन और छठ पूजा त्योहार के मद्देनजर ट्रेनों में सक्रिय होने वाले अपराध के खिलाफ निपटने के लिए जीआरपी ने टीम गठित की है. ट्रेनों में अपराध रोकने के लिए आधुनिक असलहों से युक्त आरक्षियों की डयूटी लगाई गई है.

स्टेशनों और प्लेटफार्म पर भी सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस बल को लगाया गया है. इसके अलावा थाने में पंजीकृत करीब 186 लूट, हत्या, डकैती, छिनैती और जहरखुरानी के अपराधियों की पूरी जन्मपत्री तैयार की जा रही है. वर्तमान में उनकी गतिविधियों पर नजर रखने के लिए सिपाहियों को उनके पीछे लगाया जा रहा है.

बता दें कि, कोरोना काल के दौरान ट्रेनों का संचालन ठप हो गया. इससे यात्रियों को आ रही समस्याओं को देखते हुये रेलवे ने कोलोन ट्रेनों का संचालन शुरू किया है. दीपावली और बिहार में होने वाली छठ पूजा में ट्रेनों में भीड़ बढ़ जाती है. इस मौके पर कोरोना काल में बेकार बैठे अपराधी भी सक्रिय होंगे. इसमें दो राय नहीं है. इनको रोकने के लिए हाल फिलहाल में एडीजी रेलवे ने क्राइम मीटिंग में पुलिस कर्मियों को सचेत किया है.

प्रतापगढ़ की बात की जाए तो समय करीब 6 कोलोन ट्रेनें चल रही हैं. सूत्रों के अनुसार, भोपाल और मरुधर एक्सप्रेस में जीआरपी का दस्ता स्कोर्ट कर रहा है. इसके अलावा अंतू, गौरीगंज और अमेठी स्टेशनों पर फोर्स लगाई गई है. प्रतापगढ़ में प्लेटफार्मो पर गश्त बढ़ा दी गई है. अपराधियों की कुंडली में त्रिनेत्र की मदद ली जा रही है.

इस बारे में एसओ फूल सिंह ने बताया कि, ट्रेनों में और स्टेशनों पर फोर्स लगाई गई है. चिन्हित अपराधियों की सुरागरसी की जा रही है. चिन्हित अपराधियों की जांच पड़ताल वे स्वयं कर रहे हैं, जिसमें करीब 186 अपराधी हैं.

प्रतापगढ़: जिले के रेलवे स्टेशन पर दीपावली, गोवर्धन और छठ पूजा त्योहार के मद्देनजर ट्रेनों में सक्रिय होने वाले अपराध के खिलाफ निपटने के लिए जीआरपी ने टीम गठित की है. ट्रेनों में अपराध रोकने के लिए आधुनिक असलहों से युक्त आरक्षियों की डयूटी लगाई गई है.

स्टेशनों और प्लेटफार्म पर भी सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस बल को लगाया गया है. इसके अलावा थाने में पंजीकृत करीब 186 लूट, हत्या, डकैती, छिनैती और जहरखुरानी के अपराधियों की पूरी जन्मपत्री तैयार की जा रही है. वर्तमान में उनकी गतिविधियों पर नजर रखने के लिए सिपाहियों को उनके पीछे लगाया जा रहा है.

बता दें कि, कोरोना काल के दौरान ट्रेनों का संचालन ठप हो गया. इससे यात्रियों को आ रही समस्याओं को देखते हुये रेलवे ने कोलोन ट्रेनों का संचालन शुरू किया है. दीपावली और बिहार में होने वाली छठ पूजा में ट्रेनों में भीड़ बढ़ जाती है. इस मौके पर कोरोना काल में बेकार बैठे अपराधी भी सक्रिय होंगे. इसमें दो राय नहीं है. इनको रोकने के लिए हाल फिलहाल में एडीजी रेलवे ने क्राइम मीटिंग में पुलिस कर्मियों को सचेत किया है.

प्रतापगढ़ की बात की जाए तो समय करीब 6 कोलोन ट्रेनें चल रही हैं. सूत्रों के अनुसार, भोपाल और मरुधर एक्सप्रेस में जीआरपी का दस्ता स्कोर्ट कर रहा है. इसके अलावा अंतू, गौरीगंज और अमेठी स्टेशनों पर फोर्स लगाई गई है. प्रतापगढ़ में प्लेटफार्मो पर गश्त बढ़ा दी गई है. अपराधियों की कुंडली में त्रिनेत्र की मदद ली जा रही है.

इस बारे में एसओ फूल सिंह ने बताया कि, ट्रेनों में और स्टेशनों पर फोर्स लगाई गई है. चिन्हित अपराधियों की सुरागरसी की जा रही है. चिन्हित अपराधियों की जांच पड़ताल वे स्वयं कर रहे हैं, जिसमें करीब 186 अपराधी हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.