प्रतापगढ़ः जिले के फतनपुर थाना अंतर्गत बिच्छूर गांव के बाहर एक युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवकी शिनाख्त विरेंद्र यादव उर्फ राहुल यादव के रूप में की है. पुलिस ने बताया कि हत्या की वजहों का अभी पता नहीं चल सका है. वहीं गांव के ही कुछ संदिग्ध लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित कर दी गई हैं.
गांव के बाहर मिला शव
बिच्छूर गांव के ग्राम प्रधान धर्मेंद्र कुमार के भाई विरेंद्र यादव का शव गांव के बाहर मिलने से हड़कंप मच गया. बताया जाता है कि विरेंद्र रात में कहीं गया था. सुबह जब ग्रामीण शौच के लिए जा रहे थे तो उन्हें नाले में एक शव पड़ा हुआ दिखाई दिया. इस पर ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नाले से बाहर निकलवाया. पुलिस ने बताया कि युवक का हाथ-पैर रस्सी से बाध कर नाले में शव को फेंका था.
ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
ग्राम प्रधान के भाई का शव मिलने के बाद ग्रामीण आक्रोशित हो गए. ग्रामीणों ने प्रदर्शन करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाने से मना कर दिया. कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शांत कराया. साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने ग्रामीणों और परिजनों को आश्वासन दिया है कि जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी.
एसपी शिवहरी मीणा ने बताया कि मामले के खुलासे के लिए 3 तीन टीमों का गठन किया गया है. साथ ही गांव के संदिग्ध लोगों की गिरफ्तारी के लिए आदेश दे दिए गए हैं. गांव में शांति का माहौल है. जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी.