प्रतापगढ़ः लखनऊ-वाराणसी रेलमार्ग पर पड़ने वाले जगेशरगंज, दांदूपुर और गौरा रेलवे स्टेशनों के दिन बहुरने वाले हैं. रेलवे बोर्ड ने इसकी मंजूरी दे दी है. नए साल से निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा. वर्ष 2021 तक फुट ओवर ब्रिज तैयार करने की योजना है. वहीं नए साल में प्रतापगढ़ स्टेशन पर स्वचालित सीढ़ी का निर्माण भी शुरू होगा.
लखनऊ-वाराणसी रेलमार्ग के दोहरीकरण का काम तेजी से चल रहा है. रायबरेली से अमेठी के बीच डबल लाइन तैयार हो रही है. जबकि अमेठी से जंघई के बीच डबल लाइन का कार्य तेजी से चल रहा है. डबल लाइन होने के बाद रेल यात्रियों को आने वाली दिक्कतों को देखते हुए रेलवे बोर्ड ने इस रूट के प्रमुख स्टेशनों पर फुट ओवर ब्रिज के निर्माण का आदेश दिया है. लखनऊ की एक कार्यदायी संस्था को इसकी जिम्मेदारी दी गई है.
एडीईएन निहालुद्दीन ने बताया कि सबसे पहले जगेशरगंज, दांदूपुर और गौरा स्टेशन पर फुटओवर ब्रिज का निर्माण कराया जाएगा. एक जनवरी से निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा. दिसंबर 2021 तक तीनो ब्रिजों का निर्माण करने का आदेश दिया गया है. इसके बाद सुवंसा और विश्वनाथगंज स्टेशन पर भी फुट ओवर ब्रिज का निर्माण किया जाएगा.
उन्होंने बताया कि प्रतापगढ़ मॉडल रेलवे स्टेशन पर स्वचालित सीढ़ी के निर्माण के लिए डेढ़ साल पहले रेलवे बोर्ड ने आदेश दिया था. अब तक इसका काम शुरू नहीं हो सका है. 2021 में इसका निर्माण पूरा करने के लिए रेलवे बोर्ड ने आदेश दिया है. जनवरी में इसका काम शुरू हो जाएगा.
जिले में रेल विभाग ने कई महत्वपूर्ण कार्यों को हरी झंडी दिखाई है. लखनऊ तक रेल लाइन दोहरीकरण को लेकर जल्दी ही काम पूरा हो जाएगा. जिले के मॉडल स्टेशन को और नया रूप देने के लिए काम किया जा रहा है. कुल मिलाकर पूरी रेल व्यवस्था को आधुनिक बनाने को लेकर विभाग तत्पर है.