ETV Bharat / state

प्रतापगढ़ में मिले 5 और कोरोना पॉजिटिव, आंकड़ा पहुंचा 45 - प्रतापगढ़ कोरोना समाचार

उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में मंगलवार को पांच और कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इसमें तीन कोरोना मरीज एक ही परिवार के हैं. यह परिवार पट्टी कोतवाली के सलाहपुर गांव में रहता है. वहीं दो कोरोना मरीज कुंडा इलाके से हैं. इसके बाद जिले में अब कुल संक्रमितों की संख्या 45 हो गई है.

प्रतापगढ़ में मंगलवार को 5 कोरोना मरीज मिले.
प्रतापगढ़ में मंगलवार को 5 कोरोना मरीज मिले.
author img

By

Published : May 19, 2020, 1:48 PM IST

Updated : Sep 4, 2020, 3:07 PM IST

प्रतापगढ़: जिले में कोरोना संक्रमण के पांच नए मामले सामने आए हैं. जिले के पट्टी कोतवाली के सलाहपुर गांव के एक परिवार में मासूम समेत तीन लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टी हुई है. यह परिवार एक सप्ताह पहले मुंबई से आया है. वहीं कुंडा इलाके से दो लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.

जिले में कोरोना के पांच नए मामले मिलने से स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया है. यहां पट्टी कोतवाली के सलाहपुर गांव में एक ही परिवार के तीन लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिला प्रशासन ने तीनों लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि की है. परिवार में बुजुर्ग पिता की एक सप्ताह पहले संदिग्ध स्थिति में मौत हो गई थी और स्वास्थ्य विभाग ने बिना कोरोना जांच के ही शव का अंतिम संस्कार करा दिया था. पूरा परिवार एक सप्ताह पहले मुंबई से लौटा है.

वहीं दो कोरोना पॉजिटिव केस कुंडा इलाके से है. पांचों कोरोना के मरीजों को कोविड अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस प्रकार जिले में कोरोना मरीज की कुल संख्या 45 तक पहुंच गई है. वहीं 12 लोग स्वस्थ्य हो चुके हैं और उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है. अब तक दो लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है.

मामले में सीएमओ अरविंद श्रीवास्तव ने बताया कि प्रवासी श्रमिक जिले के लिए मुसीबत बनते जा रहे हैं. इनका लगातार आना जारी है. ऐसे में जिले में बीस नए हॉटस्पॉट बने हैं और 36 मजिस्ट्रेटों की तैनाती की गई है. आठ गांव पहले ही सील थे.

ये भी पढ़ें- प्रतापगढ़ सीएमओ ने सैंपल भेजने में की लापरवाही, डीएम ने लगाई फटकार

प्रतापगढ़: जिले में कोरोना संक्रमण के पांच नए मामले सामने आए हैं. जिले के पट्टी कोतवाली के सलाहपुर गांव के एक परिवार में मासूम समेत तीन लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टी हुई है. यह परिवार एक सप्ताह पहले मुंबई से आया है. वहीं कुंडा इलाके से दो लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.

जिले में कोरोना के पांच नए मामले मिलने से स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया है. यहां पट्टी कोतवाली के सलाहपुर गांव में एक ही परिवार के तीन लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिला प्रशासन ने तीनों लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि की है. परिवार में बुजुर्ग पिता की एक सप्ताह पहले संदिग्ध स्थिति में मौत हो गई थी और स्वास्थ्य विभाग ने बिना कोरोना जांच के ही शव का अंतिम संस्कार करा दिया था. पूरा परिवार एक सप्ताह पहले मुंबई से लौटा है.

वहीं दो कोरोना पॉजिटिव केस कुंडा इलाके से है. पांचों कोरोना के मरीजों को कोविड अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस प्रकार जिले में कोरोना मरीज की कुल संख्या 45 तक पहुंच गई है. वहीं 12 लोग स्वस्थ्य हो चुके हैं और उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है. अब तक दो लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है.

मामले में सीएमओ अरविंद श्रीवास्तव ने बताया कि प्रवासी श्रमिक जिले के लिए मुसीबत बनते जा रहे हैं. इनका लगातार आना जारी है. ऐसे में जिले में बीस नए हॉटस्पॉट बने हैं और 36 मजिस्ट्रेटों की तैनाती की गई है. आठ गांव पहले ही सील थे.

ये भी पढ़ें- प्रतापगढ़ सीएमओ ने सैंपल भेजने में की लापरवाही, डीएम ने लगाई फटकार

Last Updated : Sep 4, 2020, 3:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.