प्रतापगढ़ : जिले में स्कूल से घर लौटे छात्र को मोहल्ले के पास ही दो नकाबपोश यवकों ने अपहरण कर भाग निकले. मामले की जानकारी से परिजनों में हड़कंप मचा है. जांच में जुटी पुलिस को पता चला कि छात्र का अपहरण उसके पिता ने किया है.
नगर कोतवाली इलाके के दहिलामऊ नई बस्ती में रहने बैंक से रिटायर बद्री प्रसाद तिवारी ने लगभग पंद्रह वर्ष पहले बेटी सुनीता की शादी सुलतानपुर जनपद के नगर कोतवाली इलाके के दरियापुर मोहल्ले में रहने वाले एक युवक के साथ की है. पति और सुनीता के बीच विवाद के बाद पांच साल से सुनीता लगभग अपने बेटे ईशांक (6) को लेकर अपने पिता के घर रह रही है.
बुधवार की दोपहर ईशांक नगर कोतवाली इलाके के फुलवरिया गांव के पास बीएसएस एकेडमी से कक्षा 3 की पढ़ाई कर स्कूल वैन से वापस घर लौट रहा था. गायघाट रोड पर मोहल्ले के पास ही ईशांक अपने मित्र हार्दिक ओझा के साथ जैसे ही घर की ओर बढ़ा. इस दौरान नकाबपोश दो युवक पहुंचे और ईशांक को लेकर पैदल ही मोहल्ले की सड़क से भाग निकले.
इसे भी पढ़ेंः क्राइम पर ईटीवी भारत की खास सीरीज़ यूपी का 'माफिया राज'
ईशांक के दोस्त हार्दिक ने शोर मचाया तो आसपास के लोगों के साथ ही सुनीता सहित परिजन मौके पर पहुंचे. मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने पूछताछ के बाद कार्रवाई का आश्वासन दिया है. फिलहाल दंपत्ती विवाद का मामला देख पुलिस केस दर्ज करने के बाद ही आगे की कार्रवाई की तैयारी कर रही है.
बताया यह भी गया कि अपहरण के दौरान नकाबपोश युवक ने ईशांक से यह कहा कि मैं तुम्हारा पिता हूं और मेरे साथ चलो. इसकी जानकारी के बाद अपहरण का आरोप भी ईशांक के पिता पर ही लगा है. पुलिस मां सुनीता की तहरीर पर केस दर्ज करने कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप