प्रतापगढ़: प्रदेश में आलू की बुवाई का समय नजदीक है. ऐसे में किसान आलू के बीज के लिए हर जगह हाथ-पैर मार रहे हैं. कई बार देखा जाता है कि किसान बीज और खाद के लिए परेशान रहते हैं. शुक्रवार सुबह 11 बजे जिला उद्यान विभाग के गेट पर भारी संख्या में एकत्र होकर किसान हंगामा करने लगे. जब इस संबंध में संबंधित अधिकारी से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि किसानों के हंगामे की वजह है आलू के पर्याप्त बीज का न मिलना. उन्होंने कहा कि जिला उद्यान विभाग के पास पर्याप्त मात्रा में बीज उपलब्ध नहीं है.
300 क्विंटल बीज की मांग की गई थी
जिला उद्यान के अधिकारियों ने बताया कि जिला अधिकारी प्रतापगढ़ के द्वारा निदेशक को पत्र लिखकर आलू के 300 क्विंटल बीज की मांग की गई थी. जिले को केवल 100 क्विंटल बीज ही उपलब्ध हो सका. इसके बाद जिलाधिकारी ने पत्र लिखकर 100 क्विंटल की और मांग की, लेकिन प्रदेश सरकार के शीत कोष में आलू के बीज की कमी होने के कारण यह मांग पूरी नहीं हो सकी. इसके कारण किसानों को आलू के बीज नहीं मिल पा रहे हैं. भारी मात्रा में जिला उद्यान विभाग के बाहर पुलिस बल तैनात किया गया है. अगर स्थिति ऐसी ही बनी रही तो आगे भी हंगामे के आसार दिख रहे हैं.
जिला उद्यान अधिकारी अनिल कुमार दूबे ने बताया कि कुछ किसानों को तो आलू बीज मिल गया, लेकिन और किसानों को नहीं मिल पा रहा है. इसकी वजह से स्थिति खराब हो गई है. भारी मात्रा में जिला उद्यान विभाग के बाहर पुलिस बल तैनात किया गया है.