ETV Bharat / state

प्रतापगढ़ः भारी हंगामे के बाद माने परिजन, किशोरी का शव भेजा गया श्रृंगवेरपुर

प्रतापगढ़ जिले के बाघराय थाना क्षेत्र में छेड़खानी से परेशान किशोरी ने कुएं में कूदकर आत्महत्या कर ली थी. इस मामले में परिजन बुधवार दोपहर से पूरी रात गिरफ्तारी के बाद ही अंतिम संस्कार को लेकर अड़े रहे. वहीं पुलिस प्रशासन के द्वारा पूरी मांग स्वीकार करने के बाद किशोरी के शव को अंतिंम संस्कार के लिए श्रृंगवेरपुर ले जाया गया है.

मौके पर पुलिस अधिकारी
मौके पर पुलिस अधिकारी
author img

By

Published : Oct 15, 2020, 4:19 PM IST

प्रतापगढ़ः बाघराय थाना क्षेत्र में छेड़खानी से आजिज आकर कुएं में कूदकर जान देने वाली किशोरी के शव का अंतिम संस्कार करने से परिजनों ने इनकार कर दिया था. वहीं अफसरों के तमाम प्रयास और आश्वासन के बाद भी परिजन टस से मस नहीं हुए. बुधवार दोपहर से लेकर पूरी रात यह हंगामा चलता रहा. परिजन आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद ही शव के अंतिम संस्कार पर अड़े रहे. पुलिस दो आरोपी की गिरफ्तारी की दुहाई देती रही. वहीं गुरुवार सुबह अधिकारियों के काफी मनाने और सारी मांगें मानने के बाद अंतिम संस्कार के लिए परिजन तैयार हुए.

जानकारी देते एसपी अनुराग आर्य.

बताया जा रहा है कि बाघराय थाना क्षेत्र के पंवासी गांव में छेड़खानी से आजिज आकर मंगलवार दोपहर कुएं में कूदकर एक किशोरी ने आत्महत्या कर ली थी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह से परिजनों को समझाकर तीन घंटे बाद शव को पोस्मार्टम के लिए भेज दिया था. इसके साथ ही पिता की तहरीर पर गांव के गुड्डू सिंह, डब्बू सिंह और गुंन्नू तिवारी निवासी ढिंगवस के विरुद्ध छेड़छाड़, आत्महत्या के लिए प्रेरित करने, गाली-गलौज और पाक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया था. इसके साथ ही दो आरोपी गुड्डू सिंह और डब्बू सिंह को गिरफ्तार भी कर लिया.

घटना की जानकारी मिलने के बाद आईजी प्रयागराज केपी सिंह और एसपी अनुराग आर्य मौके पर पहुंचे. परिजनों से बातचीत के साथ ही घटना के हर पहलू की जांच-पड़ताल की. पोस्टमार्टम के बाद बुधवार दोपहर शव घर पहुंचते ही परिजन रोने-बिलखने लगे और तीनों आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे. बुधवार दोपहर से रात भर यही हंगामा चलता रहा. पुलिस अधिकारियों के समझाने के बाद भी लोग अंतिम संस्कार को तैयार नहीं हुए.

वहीं गुरुवार सुबह पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने उनकी सभी मांगों को मानते हुए आश्वासन दिया. उसके बाद परिजन अंतिम संस्कार को तैयार हुए. आनन-फानन में किशोरी के शव के अंतिम संस्कार की तैयारी की गई और उसे श्रृंगवेरपुर ले जाया गया है.

यह भी पढ़ेंः-प्रतापगढ़: छेड़छाड़ से तंग किशोरी ने की आत्महत्या

तीन दिनों से किशोरी की आत्महत्या को लेकर पुलिस और प्रसासन के लोग उलझे हुए थे. पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. तीसरा आरोपी फरार है. उसकी गिरफ्तारी का प्रयास पुलिस कर रही है. वहीं सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी इस मामले को संज्ञान में लेते हुए कड़ी कार्रवाई के लिए कहा है.

प्रतापगढ़ः बाघराय थाना क्षेत्र में छेड़खानी से आजिज आकर कुएं में कूदकर जान देने वाली किशोरी के शव का अंतिम संस्कार करने से परिजनों ने इनकार कर दिया था. वहीं अफसरों के तमाम प्रयास और आश्वासन के बाद भी परिजन टस से मस नहीं हुए. बुधवार दोपहर से लेकर पूरी रात यह हंगामा चलता रहा. परिजन आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद ही शव के अंतिम संस्कार पर अड़े रहे. पुलिस दो आरोपी की गिरफ्तारी की दुहाई देती रही. वहीं गुरुवार सुबह अधिकारियों के काफी मनाने और सारी मांगें मानने के बाद अंतिम संस्कार के लिए परिजन तैयार हुए.

जानकारी देते एसपी अनुराग आर्य.

बताया जा रहा है कि बाघराय थाना क्षेत्र के पंवासी गांव में छेड़खानी से आजिज आकर मंगलवार दोपहर कुएं में कूदकर एक किशोरी ने आत्महत्या कर ली थी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह से परिजनों को समझाकर तीन घंटे बाद शव को पोस्मार्टम के लिए भेज दिया था. इसके साथ ही पिता की तहरीर पर गांव के गुड्डू सिंह, डब्बू सिंह और गुंन्नू तिवारी निवासी ढिंगवस के विरुद्ध छेड़छाड़, आत्महत्या के लिए प्रेरित करने, गाली-गलौज और पाक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया था. इसके साथ ही दो आरोपी गुड्डू सिंह और डब्बू सिंह को गिरफ्तार भी कर लिया.

घटना की जानकारी मिलने के बाद आईजी प्रयागराज केपी सिंह और एसपी अनुराग आर्य मौके पर पहुंचे. परिजनों से बातचीत के साथ ही घटना के हर पहलू की जांच-पड़ताल की. पोस्टमार्टम के बाद बुधवार दोपहर शव घर पहुंचते ही परिजन रोने-बिलखने लगे और तीनों आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे. बुधवार दोपहर से रात भर यही हंगामा चलता रहा. पुलिस अधिकारियों के समझाने के बाद भी लोग अंतिम संस्कार को तैयार नहीं हुए.

वहीं गुरुवार सुबह पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने उनकी सभी मांगों को मानते हुए आश्वासन दिया. उसके बाद परिजन अंतिम संस्कार को तैयार हुए. आनन-फानन में किशोरी के शव के अंतिम संस्कार की तैयारी की गई और उसे श्रृंगवेरपुर ले जाया गया है.

यह भी पढ़ेंः-प्रतापगढ़: छेड़छाड़ से तंग किशोरी ने की आत्महत्या

तीन दिनों से किशोरी की आत्महत्या को लेकर पुलिस और प्रसासन के लोग उलझे हुए थे. पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. तीसरा आरोपी फरार है. उसकी गिरफ्तारी का प्रयास पुलिस कर रही है. वहीं सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी इस मामले को संज्ञान में लेते हुए कड़ी कार्रवाई के लिए कहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.