प्रतापगढ़: जिले के प्रतिष्ठित व्यवसायी से 15 लाख रुपये की रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है. अज्ञात लोगों द्वारा रंगदारी न देने पर हत्या करने की धमकी दी गई है. मामला सामने आने के बाद पुलिस अलर्ट मोड में आ गई है. पीड़ित व्यवसायी की शिकायत पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर लिया है.
दर्ज एफआईआर के मुताबिक नगर कोतवाली इलाके के मकदूगंज में स्थित आनंद बेकर्स के मालिक शिवकुमार से इंटरनेट कॉल के जरिए 15 लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई है. रंगदारी न देने पर हत्या करने की भी धमकी दी है. पीड़ित व्यवसाई शिवकुमार पंजवानी ने बताया कि 25 मार्च को तीन बार कॉल आई और 28 मार्च को दो बार कॉल उनके फोन पर आई. फोन करने वाले ने 15 लाख रुपये की मांग की और कहा कि जहां बताऊं रुपये पहुंचा देना. साथ ही धमकी दी कि अगर कहीं शिकायत की तो सदर बाजार जैसी घटना के लिए तैयार रहना.
व्यापारी ने बताया कि धमकी के बाद वह भयभीत हो गया और घर में दुबका रहा. दोस्तों की सलाह पर मुख्यमंत्री, कमिश्नर, एसपी और कोतवाली पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर मदद की गुहार लगाई है. इसके बाद उसकी सुरक्षा में एक सिपाही को तैनात कर दिया है. मीडिया तक बात पहुची तो नगर कोतवाल दलबल के साथ व्यापारी के प्रतिष्ठान पर आधार कार्ड मांगने पहुंच गए.
एसपी की सख्ती के बाद मुकदमा दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गई है. अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी विद्यासागर मिश्र ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने नगर कोतवाली में FIR करने के साथ ही धमकी देने वाले और रंगदारी मांगने वालों को गिरफ्तार करने के लिए टीम को गठित किया है. कि जल्द ही पुलिस आरोपियों की शिनाख्त कर उन्हें गिरफ्तार कर लेगी. रंगदारी की धमकी के बाद से ही व्यापारी का पूरा परिवार डरा सहमा है.
इसे भी पढ़ें-गाली-गलौज का विरोध करने पर नशे में धुत भतीजे ने चाचा को उतारा मौत के घाट