ETV Bharat / state

सपा के पूर्व सांसद सीएन सिंह की कोरोना से मौत

author img

By

Published : Sep 6, 2020, 10:34 AM IST

उत्तर प्रदेश की मछलीशहर लोकसभा सीट से पूर्व सांसद चंद्र नाथ सिंह की कोरोना के चलते मौत हो गई. उन्हें लखनऊ स्थित डॉ. राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया था. वहीं उनकी मौत के बाद लखनऊ में ही उनका अंतिम संस्कार भी कर दिया गया है.

पूर्व सांसद चंद्र नाथ सिंह
पूर्व सांसद चंद्र नाथ सिंह

प्रतापगढ़: सपा नेता और मछलीशहर के पूर्व सांसद चंद्र नाथ सिंह की कोरोना संक्रमण के चलते मौत हो गई. परिवार के लोगों और सपा नेताओं की मौजूदगी में लखनऊ में ही उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया. पूर्व सांसद की मौत की सूचना के बाद प्रतापगढ़ और मछलीशहर में शोक की लहर फैल गई. पूर्व सांसद के परिवार के लोगों की जांच कराई जा रही है, उन्हें क्वारंन्टाइन रहने को कहा गया है. हालांकि काफी समय से पूर्व सांसद बाहर ही रहे हैं. ऐसे में बेटे के अलावा कोई उनके संपर्क में नहीं था.

महत्तवपूर्ण बातें-

  • मछलीशहर से सांसद और प्रतापगढ़ सदर सीट से रह चुके हैं विधायक.
  • सपा के बाद बसपा में भी हुए थे शामिल.
  • एमएलसी के चुनाव में मिली थी हार.

प्रतापगढ़ के नगर कोतवाली के भगेसरा के रहने वाले सीएन सिंह वर्ष 1998 में प्रतापगढ़ सदर सीट से सपा के टिकट पर विधायक बने. इसके बाद 2002 में वह मछलीशहर संसदीय सीट से सपा के सांसद बने. मछलीशहर संसदीय सीट में जिले की दो विधानसभा पट्टी और बीरापुर भी आती थी. पत्नी उषा सिंह को उन्होंने सदर विधानसभा से उपचुनाव लड़ाया, लेकिन वह जीत नहीं सकीं. बाद में वह कुछ दिनों के लिए बसपा में भी शामिल हुए. उन्होंने एमएलसी का चुनाव भी लड़ा, लेकिन कामयाबी नहीं मिली. इसके बाद वह फिर से सपा में शामिल हो गए.

राज्य सभा के पूर्व सांसद अमर सिंह के करीबी माने जाने वाले सीएन सिंह की पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव और सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से भी नजदीकी थी. काफी समय से वह बीमार चल रहे थे. करीब एक महीने पहले उन्हें अचानक लीवर में इंफेक्शन के चलते राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया था. बाद में उनकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी, जिसके इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. स्वास्थ्य विभाग की देख रेख में बैकुंठ धाम में उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया. बेटे प्रशांत सिंह समेत परिवार के लोग और रिस्तेदार भी अंतिम संस्कार के दौरान मौजूद थे. सीएन सिंह व्यवहार कुशल और जमीनी नेता माने जाते थे. उनके निधन पर लोगों ने गहरा दुख व्यक्त किया है.

इसे भी पढ़ें- लखनऊ: ईज ऑफ डूइंग बिजनेस रैंकिंग में यूपी की छलांग, योगी ने दी बधाई

प्रतापगढ़: सपा नेता और मछलीशहर के पूर्व सांसद चंद्र नाथ सिंह की कोरोना संक्रमण के चलते मौत हो गई. परिवार के लोगों और सपा नेताओं की मौजूदगी में लखनऊ में ही उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया. पूर्व सांसद की मौत की सूचना के बाद प्रतापगढ़ और मछलीशहर में शोक की लहर फैल गई. पूर्व सांसद के परिवार के लोगों की जांच कराई जा रही है, उन्हें क्वारंन्टाइन रहने को कहा गया है. हालांकि काफी समय से पूर्व सांसद बाहर ही रहे हैं. ऐसे में बेटे के अलावा कोई उनके संपर्क में नहीं था.

महत्तवपूर्ण बातें-

  • मछलीशहर से सांसद और प्रतापगढ़ सदर सीट से रह चुके हैं विधायक.
  • सपा के बाद बसपा में भी हुए थे शामिल.
  • एमएलसी के चुनाव में मिली थी हार.

प्रतापगढ़ के नगर कोतवाली के भगेसरा के रहने वाले सीएन सिंह वर्ष 1998 में प्रतापगढ़ सदर सीट से सपा के टिकट पर विधायक बने. इसके बाद 2002 में वह मछलीशहर संसदीय सीट से सपा के सांसद बने. मछलीशहर संसदीय सीट में जिले की दो विधानसभा पट्टी और बीरापुर भी आती थी. पत्नी उषा सिंह को उन्होंने सदर विधानसभा से उपचुनाव लड़ाया, लेकिन वह जीत नहीं सकीं. बाद में वह कुछ दिनों के लिए बसपा में भी शामिल हुए. उन्होंने एमएलसी का चुनाव भी लड़ा, लेकिन कामयाबी नहीं मिली. इसके बाद वह फिर से सपा में शामिल हो गए.

राज्य सभा के पूर्व सांसद अमर सिंह के करीबी माने जाने वाले सीएन सिंह की पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव और सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से भी नजदीकी थी. काफी समय से वह बीमार चल रहे थे. करीब एक महीने पहले उन्हें अचानक लीवर में इंफेक्शन के चलते राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया था. बाद में उनकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी, जिसके इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. स्वास्थ्य विभाग की देख रेख में बैकुंठ धाम में उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया. बेटे प्रशांत सिंह समेत परिवार के लोग और रिस्तेदार भी अंतिम संस्कार के दौरान मौजूद थे. सीएन सिंह व्यवहार कुशल और जमीनी नेता माने जाते थे. उनके निधन पर लोगों ने गहरा दुख व्यक्त किया है.

इसे भी पढ़ें- लखनऊ: ईज ऑफ डूइंग बिजनेस रैंकिंग में यूपी की छलांग, योगी ने दी बधाई

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.