ETV Bharat / state

प्रतापगढ़ में रोजगार सेवकों ने चीनी सामानों के विरोध का लिया संकल्प - प्रतापगढ़ में चाइनीज सामान का बहिष्कार

यूपी के प्रतापगढ़ में रोजगार सेवकों ने चीनी सामानों के बहिष्कार का संकल्प लिया है. साथ ही चीनी राष्ट्रपति का पुतला भी फूंका. इस विरोध प्रदर्शन में भारी संख्या में रोजगार सेवक मौजूद रहे.

etv bharat
चीनी सामानों का विरोध.
author img

By

Published : Jun 19, 2020, 9:30 PM IST

Updated : Sep 4, 2020, 3:07 PM IST

प्रतापगढ़: जनपद में रोजगार सेवकों ने चीनी सामानों के बहिष्कार का संकल्प लिया है. साथ ही भारत-चीन के बीच वास्तविक नियंत्रण सीमा रेखा पर हुई हिंसक झड़प में शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि दी गई. भारतीय सेना के कर्नल समेत 20 सैनिकों की सहादत पर देश भर में जबरदस्त आक्रोश है.

जिले के संडवा चंद्रिका ब्लॉक में रोजगार सेवकों ने चीनी राष्ट्रपति का पुतला फूंका. शुक्रवार को आज दूसरे दिन ब्लॉक मुख्यालय पर चीन के खिलाफ जमकर नारेबाजी हुई. संडवा चंद्रिका ब्लॉक परिसर में रोजगार सेवकों ने विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान रोजगार संघ के ब्लॉक अध्यक्ष विजय वर्मा ने कहा कि चीन की हरकतों का सेना माकूल जवाब देगी, यह हमें विश्वास है. भारतीय होने के नाते हम सबका दायित्व बनता है कि हम चीनी सामानों का पूर्णतया बहिष्कार करें. हमें अपनी एकता दिखानी होगी.

विजय वर्मा ने सबको शपथ दिलाई कि वे चाइनीज सामान का न तो उपयोग करेंगे न ही अपने लोगों को करने देंगे. उन्होंने कहा कि इलेक्ट्रॉनिक उपकरण सस्ते अवश्य होते हैं, लेकिन उनकी कोई गारंटी नहीं होती है. इसलिए स्वदेशी अपनाएं और राष्ट्र के निर्माण में अपना योगदान दें. रोजगार सेवकों ने सभी साथियोंं को अपने-अपने घर जाकर चाइनीज समान के बहिष्कार की मुहिम छेड़ने की बात कही है. ऐसे में अब लोग चीन के सामानों के बहिष्कार को लेकर दृढ़ संकल्प नजर आ रहे है. इस विरोध प्रदर्शन में भारी संख्या में रोजगार सेवक मौजूद रहे.

प्रतापगढ़: जनपद में रोजगार सेवकों ने चीनी सामानों के बहिष्कार का संकल्प लिया है. साथ ही भारत-चीन के बीच वास्तविक नियंत्रण सीमा रेखा पर हुई हिंसक झड़प में शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि दी गई. भारतीय सेना के कर्नल समेत 20 सैनिकों की सहादत पर देश भर में जबरदस्त आक्रोश है.

जिले के संडवा चंद्रिका ब्लॉक में रोजगार सेवकों ने चीनी राष्ट्रपति का पुतला फूंका. शुक्रवार को आज दूसरे दिन ब्लॉक मुख्यालय पर चीन के खिलाफ जमकर नारेबाजी हुई. संडवा चंद्रिका ब्लॉक परिसर में रोजगार सेवकों ने विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान रोजगार संघ के ब्लॉक अध्यक्ष विजय वर्मा ने कहा कि चीन की हरकतों का सेना माकूल जवाब देगी, यह हमें विश्वास है. भारतीय होने के नाते हम सबका दायित्व बनता है कि हम चीनी सामानों का पूर्णतया बहिष्कार करें. हमें अपनी एकता दिखानी होगी.

विजय वर्मा ने सबको शपथ दिलाई कि वे चाइनीज सामान का न तो उपयोग करेंगे न ही अपने लोगों को करने देंगे. उन्होंने कहा कि इलेक्ट्रॉनिक उपकरण सस्ते अवश्य होते हैं, लेकिन उनकी कोई गारंटी नहीं होती है. इसलिए स्वदेशी अपनाएं और राष्ट्र के निर्माण में अपना योगदान दें. रोजगार सेवकों ने सभी साथियोंं को अपने-अपने घर जाकर चाइनीज समान के बहिष्कार की मुहिम छेड़ने की बात कही है. ऐसे में अब लोग चीन के सामानों के बहिष्कार को लेकर दृढ़ संकल्प नजर आ रहे है. इस विरोध प्रदर्शन में भारी संख्या में रोजगार सेवक मौजूद रहे.

Last Updated : Sep 4, 2020, 3:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.