ETV Bharat / state

प्रतापगढ़ में जंगली बिल्ली के हमले से आठ माह के मासूम की मौत - प्रतापगढ़ में बिल्ली के हमले से राज की मौत

प्रतापगढ़ में जंगली बिल्ली के नोंचने से आठ माह के मासूम की मौत हो गई. वहीं, इकलौते बेटे की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.

आठ माह के मासूम की मौत हो गई
आठ माह के मासूम की मौत हो गई
author img

By

Published : Dec 10, 2022, 10:30 AM IST

प्रतापगढ़: जनपद के नगर कोतवाली क्षेत्र (Nagar Kotwali area) में जंगली बिल्ली के हमले से गुरुवार को आठ माह के मासूम की मौत हो गई. हिंसक बिल्ली ने मासूम को कई जगह काटने के साथ ही उसे पंजों से नोंचा था. बिस्तर पर बेटे के बगल में सो रही मां पर भी बिल्ली ने हमला किया. मां की चीख पुकार पर बिल्ली भाग गई.

नगर कोतवाली के महुली निवासी अजय गौड़ राजस्थान में मजदूरी कर परिवार का गुजर बसर करता है. पांच बेटियों के बाद उसकी पत्नी उमा ने बेटे को जन्म दिया था. परिवार के लोग इकलौते बेटे को बड़े ही दुलार से पालपोस रहे थे. बृहस्पतिवार की देर रात उमा अपने आठ माह के बेटे राज को लेकर एक कमरे में अकेले सो रही थी. रात में दीवार के झरोखे से एक जंगली बिल्ली घुस आई. गहरी नींद में उमा सोती रही और बिल्ली ने राज पर हमला कर नोंचते-काटते उसे घायल कर दिया. इस बीच हिंसक जंगली बिल्ली ने उमा पर भी हमला कर दिया, जिससे उसकी नींद खुल गई.

उसके शोर मचाने पर बिल्ली भाग निकली, लेकिन वह भी घायल हो गई. लेकिन मासूम राज पर नजर पड़ते ही वह चीख गई. परिवार के लोग कमरे में पहुंचे तो बिस्तर पर मासूम राज को खून से लथपथ पड़ा देखा. आसपास के लोग भी पहुंच गए. पर अस्पताल ले जाने से पहले ही आठ माह के राज की मौत हो गई, जिसके चलते परिजनों में कोहराम मच गया.

यह भी पढ़ें- प्रतापगढ़ में युवक की हत्या का आरोपी गिरफ्तार

प्रतापगढ़: जनपद के नगर कोतवाली क्षेत्र (Nagar Kotwali area) में जंगली बिल्ली के हमले से गुरुवार को आठ माह के मासूम की मौत हो गई. हिंसक बिल्ली ने मासूम को कई जगह काटने के साथ ही उसे पंजों से नोंचा था. बिस्तर पर बेटे के बगल में सो रही मां पर भी बिल्ली ने हमला किया. मां की चीख पुकार पर बिल्ली भाग गई.

नगर कोतवाली के महुली निवासी अजय गौड़ राजस्थान में मजदूरी कर परिवार का गुजर बसर करता है. पांच बेटियों के बाद उसकी पत्नी उमा ने बेटे को जन्म दिया था. परिवार के लोग इकलौते बेटे को बड़े ही दुलार से पालपोस रहे थे. बृहस्पतिवार की देर रात उमा अपने आठ माह के बेटे राज को लेकर एक कमरे में अकेले सो रही थी. रात में दीवार के झरोखे से एक जंगली बिल्ली घुस आई. गहरी नींद में उमा सोती रही और बिल्ली ने राज पर हमला कर नोंचते-काटते उसे घायल कर दिया. इस बीच हिंसक जंगली बिल्ली ने उमा पर भी हमला कर दिया, जिससे उसकी नींद खुल गई.

उसके शोर मचाने पर बिल्ली भाग निकली, लेकिन वह भी घायल हो गई. लेकिन मासूम राज पर नजर पड़ते ही वह चीख गई. परिवार के लोग कमरे में पहुंचे तो बिस्तर पर मासूम राज को खून से लथपथ पड़ा देखा. आसपास के लोग भी पहुंच गए. पर अस्पताल ले जाने से पहले ही आठ माह के राज की मौत हो गई, जिसके चलते परिजनों में कोहराम मच गया.

यह भी पढ़ें- प्रतापगढ़ में युवक की हत्या का आरोपी गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.