प्रतापगढ़: जिले में सरकार द्वारा की गई अपील का असर देखने को मिल रहा है. सुबह से ही शहर की सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ है. सड़कों पर सिर्फ जरूरत की चीजें ही दिख रही हैं. एम्बुलेंस के साथ पुलिस की गाड़िया देखने को मिल रही हैं. लोग अपने घरों में आज रहकर काम कर रहे हैं. वहीं सरकार ने यातायात के सभी साधन बंद कर दिए हैं, जिसके बाद सड़कों पर पूरी तरह से सन्नाटा छाया हुआ है.
लगातार कोरोना से मौतों का बढ़ रहा आकड़ा
दुनिया भर में लगातार कोरोना से मौतें हो रही हैं. लोग कोरोना के चलते दहशत में हैं. कोरोना के मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा होता जा रहा है, जिसको लेकर अफवाहों का बाजार भी गर्म है. इसी दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने देशवासियों से जनता कर्फ्यू की अपील करते हुए कहा था कि लोग रविवार को सुबह सात बजे से रात नौ बजे तक अपने घरों से न निकलें.
रेलवे स्टेशन पर की गई चेकिंग
आज सुबह से ही बहुत कम संख्या में लोग ही अपने घरों से निकलते दिखाई दे रहे हैं. वहीं रेलवे स्टेशन का जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने पुलिस बल के साथ निरीक्षण किया. स्टेशन पर रेलवे के डॉक्टरों ने कैम्प लगाकर यात्रियों की थर्मल स्कैनिंग की.
जिले के कई थाना क्षेत्र और कस्बों में एक्ट्रा पुलिस फोर्स तैनात की गई है. सभी अनावश्यक वाहनों पर रोक लगा दी गई है. अभी हम लोग रेलवे के डॉक्टरों के साथ मिलकर रेलवे पैसेंजर की जांच कर रहे हैं.
-अभिषेक सिंह, एसपी