प्रतापगढ़ : जिले में बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा को शुचितापूर्ण एवं नकलविहीन सम्पन्न कराने के लिए जिलाधिकारी ने परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण किया. जिलाधिकारी डॉ. रूपेश कुमार ने प्रथम पाली में केपी हिन्दु इण्टर कालेज एवं राजकीय इण्टर कालेज के परीक्षा केन्द्र के विभिन्न कक्षों का निरीक्षण किया. विभिन्न बिन्दुओं पर जानकारी लेने के बाद वहां पर उपस्थित कर्मचारियों को आवश्यक निर्देश दिये.
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने परीक्षा केन्द्रों पर तैनात स्टैटिक मजिस्ट्रेट, केन्द्र व्यवस्थापक एवं अध्यापकों को निर्देशित किया कि परीक्षार्थियों पर कड़ी निगरानी रखी जाये. परीक्षा को नकलविहीन एवं शुचितापूर्ण ढंग से सम्पन्न कराया जाये. परीक्षार्थियों के प्रवेश एवं निकलते समय परीक्षा केन्द्रों पर सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखा जाये. उन्होंने राजकीय इण्टर कालेज में बने सीसीटीवी कक्ष का भी निरीक्षण कर निर्देशित किया कि परीक्षाथिर्यों पर निरन्तर निगरानी करते रहें.
बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा हेतु जनपद में राजकीय इण्टर कालेज, राजकीय बालिका इण्टर कालेज, केपी हिन्दु इण्टर कालेज, मुनीश्वर दत्त स्नातकोत्तर महाविद्यालय ब्लॉक-ए, मुनीश्वर दत्त स्नातकोत्तर महाविद्यालय ब्लॉक-बी, पीबी इण्टर कालेज प्रतापगढ़ सिटी तथा पीबी डिग्री कालेज प्रतापगढ़ सिटी को परीक्षा केन्द्र बनाया गया था. इन 7 परीक्षों केन्द्रों पर कुल 3300 परीक्षार्थी पंजीकृत थे, जिनमें 3171 परीक्षार्थी उपस्थित रहे. 129 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. प्रवेश परीक्षा दो पालियों में आयोजित की गयी थी. प्रथम पाली सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और द्वितीय पाली दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक चली.