ETV Bharat / state

डीएम ने की बैठक, राशन वितरण के सम्बन्ध में दिए निर्देश - प्रतापगढ़ खबर

प्रतापगढ़ में आंगनबाड़ी केन्द्रों के खोले जाने की तैयारियों एवं राशन वितरण सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने बैठक की. इस दौरान डीएम ने निर्देश दिए कि आंगनबाड़ी केन्द्रों पर राशन वितरण में अनियमितता की शिकायत प्राप्त होने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

आंगनबाड़ी केन्द्रों के खोले जाने की तैयारियों और राशन वितरण सम्बन्ध में डीएम ने की बैठक
आंगनबाड़ी केन्द्रों के खोले जाने की तैयारियों और राशन वितरण सम्बन्ध में डीएम ने की बैठक
author img

By

Published : Jan 29, 2021, 8:28 AM IST

प्रतापगढ़: डीएम डॉ. नितिन बंसल की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में आंगनबाड़ी केन्द्रों के खोले जाने की तैयारियों और आंगनबाड़ी केन्द्रों पर राशन वितरण के सम्बन्ध में बैठक की गई. बैठक में जिलाधिकारी ने जिला कार्यक्रम अधिकारी से जानकारी प्राप्त की. जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि 3,252 आंगनबाड़ी केन्द्र संचालित किए जा रहे हैं और 469 आंगनबाड़ी केन्द्र निजी भवन में स्थापित है और 63 आंगनबाड़ी केन्द्रों में विद्युतीकरण का कार्य किया गया है. जिले में 05 बाल विकास परियोजना अधिकारी तैनात है. डीएम ने आंगनबाड़ी केन्द्रों पर स्वयं सहायता समूह के माध्यम से जनपद में राशन वितरण के प्रगति के सम्बन्ध में डीसी एनआरएलएम से जानकारी ली. उन्होंने बताया कि जनपद में 1202 आंगनबाड़ी केन्द्रों पर समूहों के माध्यम से राशन वितरण का कार्य किया जा रहा है.

शिकायत पर दर्ज होगी प्राथमिकी
बैठक के दौरान लक्ष्मणपुर की मुख्य सेविका द्वारा बताया गया कि धनसारी ग्रामसभा के आंगनबाड़ी केन्द्र पर राशन का वितरण कोटेदार द्वारा राशन उपलब्ध न कराने के कारण अब तक नहीं किया गया है. इस प्रकरण पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुये जिला कार्यक्रम अधिकारी एवं डीसी एनआरएलएम को निर्देशित किया कि राशन वितरण हेतु आंगनबाड़ी कार्यकत्री, स्वयं सहायता समूह और कोटेदार का आपस में समन्वय बनाकर निर्धारित समय में आंगनबाड़ी केन्द्रों पर राशन का वितरण सुनिश्चित किया जाए. यदि किसी कोटेदार द्वारा राशन न उपलब्ध कराये जाने की शिकायत प्राप्त होती है तो सम्बन्धित कोटेदार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई सुनिश्चित की जाए.

डीएम ने कहा कि राशन वितरण में यदि किसी भी स्तर पर कोई भी लापरवाही या शिथिलता पाई जायेगी तो सम्बन्धित के खिलाफ कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी. दिनांक 01 फरवरी से आंगनबाड़ी केन्द्र का संचालन प्रारम्भ किया जाना है. जिसके लिए यह सुनिश्चित कर लिया जाए कि केन्द्र पर कोविड-19 के दृष्टिगत साफ-सफाई, सोशल डिस्टेसिंग, मास्क, सेनेटाइजर की व्यवस्था पूर्ण कर ली गई है. बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अश्विनी कुमार पाण्डेय, जिला कार्यक्रम अधिकारी पवन कुमार यादव, डीसी एनआरएलएम ओम प्रकाश यादव सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे.

प्रतापगढ़: डीएम डॉ. नितिन बंसल की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में आंगनबाड़ी केन्द्रों के खोले जाने की तैयारियों और आंगनबाड़ी केन्द्रों पर राशन वितरण के सम्बन्ध में बैठक की गई. बैठक में जिलाधिकारी ने जिला कार्यक्रम अधिकारी से जानकारी प्राप्त की. जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि 3,252 आंगनबाड़ी केन्द्र संचालित किए जा रहे हैं और 469 आंगनबाड़ी केन्द्र निजी भवन में स्थापित है और 63 आंगनबाड़ी केन्द्रों में विद्युतीकरण का कार्य किया गया है. जिले में 05 बाल विकास परियोजना अधिकारी तैनात है. डीएम ने आंगनबाड़ी केन्द्रों पर स्वयं सहायता समूह के माध्यम से जनपद में राशन वितरण के प्रगति के सम्बन्ध में डीसी एनआरएलएम से जानकारी ली. उन्होंने बताया कि जनपद में 1202 आंगनबाड़ी केन्द्रों पर समूहों के माध्यम से राशन वितरण का कार्य किया जा रहा है.

शिकायत पर दर्ज होगी प्राथमिकी
बैठक के दौरान लक्ष्मणपुर की मुख्य सेविका द्वारा बताया गया कि धनसारी ग्रामसभा के आंगनबाड़ी केन्द्र पर राशन का वितरण कोटेदार द्वारा राशन उपलब्ध न कराने के कारण अब तक नहीं किया गया है. इस प्रकरण पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुये जिला कार्यक्रम अधिकारी एवं डीसी एनआरएलएम को निर्देशित किया कि राशन वितरण हेतु आंगनबाड़ी कार्यकत्री, स्वयं सहायता समूह और कोटेदार का आपस में समन्वय बनाकर निर्धारित समय में आंगनबाड़ी केन्द्रों पर राशन का वितरण सुनिश्चित किया जाए. यदि किसी कोटेदार द्वारा राशन न उपलब्ध कराये जाने की शिकायत प्राप्त होती है तो सम्बन्धित कोटेदार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई सुनिश्चित की जाए.

डीएम ने कहा कि राशन वितरण में यदि किसी भी स्तर पर कोई भी लापरवाही या शिथिलता पाई जायेगी तो सम्बन्धित के खिलाफ कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी. दिनांक 01 फरवरी से आंगनबाड़ी केन्द्र का संचालन प्रारम्भ किया जाना है. जिसके लिए यह सुनिश्चित कर लिया जाए कि केन्द्र पर कोविड-19 के दृष्टिगत साफ-सफाई, सोशल डिस्टेसिंग, मास्क, सेनेटाइजर की व्यवस्था पूर्ण कर ली गई है. बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अश्विनी कुमार पाण्डेय, जिला कार्यक्रम अधिकारी पवन कुमार यादव, डीसी एनआरएलएम ओम प्रकाश यादव सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.