ETV Bharat / state

प्रतापगढ़: डीएम ने शौचालय निर्माण कार्य को जल्द पूर्ण कराने के दिये निर्देश

उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में जिलाधिकारी ने स्वच्छ भारत मिशन के तहत सामुदायिक शौचालयों के निर्माण कार्य की समीक्षा बैठक की. बैठक में डीएम ने संबंधित अधिकारियों को शौचालय निर्माण कार्य जल्द से जल्द पूर्ण कराने के निर्देश दिए.

डीएम ने जिला स्वच्छता समिति के साथ बैठक की
डीएम ने जिला स्वच्छता समिति के साथ बैठक की.
author img

By

Published : Jun 25, 2020, 8:01 AM IST

Updated : Sep 4, 2020, 3:07 PM IST

प्रतापगढ़: जिलाधिकारी डॉ. रूपेश कुमार की अध्यक्षता में बुधवार को कैम्प कार्यालय के सभागार में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के अन्तर्गत जिला स्वच्छता समिति की बैठक हुई. बैठक में जिला पंचायत राज अधिकारी ने स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत शौचालय निर्माण, जियो टैगिंग व सामुदायिक शौचालय के निर्माण होने के सम्बन्ध में जानकारी दी.

इन स्थानों को दी जाए प्राथमिकता
जिले में स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत ग्राम पंचायतों में 46,994 शौचालयों के जियो टैगिंग का कार्य नहीं किया गया है. जिलाधिकारी ने जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देश दिए कि कार्य को जल्द से जल्द पूर्ण कराया जाए. साथ ही ग्राम पंचायतों की स्थानीय परिस्थितियों एवं जनसंख्या को दृष्टिगत रखते हुए सामुदायिक शौचालयों के जियो टैगिंग का कार्य किया जाए. जैसे पौराणिक स्थल, हाट, बाजारों, सार्वजनिक स्थानों, बारात घर एवं अनुसूचित जाति की अधिकतम आबादी वाले गांवों, मेला अथवा पर्व-त्योहार वाले स्थानों का चयन कर प्रथामिकता दी जाए.

बैठक में ये रहे मौजूद
सामुदायिक शौचालय के निर्माण का कार्य गुणवत्तापूर्ण हो. निर्माण कार्य के समय इस बात का विशेष ध्यान दिया जाए कि दिव्यांगजनों के प्रयोग हेतु रैम्प का निर्माण कार्य अनिवार्य रूप से किया जाए. शौचालयों के निर्माण कार्य में अधिकारियों की किसी भी तरह की लापरवाही कदापि बर्दाश्त नहीं की जाएगी. बैठक में मुख्य विकास अधिकारी डॉ. अमित पाल शर्मा, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) शत्रोहन वैश्य, परियोजना निदेशक डीआरडीए आरसी शर्मा, जिला सूचना अधिकारी सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे.

प्रतापगढ़: जिलाधिकारी डॉ. रूपेश कुमार की अध्यक्षता में बुधवार को कैम्प कार्यालय के सभागार में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के अन्तर्गत जिला स्वच्छता समिति की बैठक हुई. बैठक में जिला पंचायत राज अधिकारी ने स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत शौचालय निर्माण, जियो टैगिंग व सामुदायिक शौचालय के निर्माण होने के सम्बन्ध में जानकारी दी.

इन स्थानों को दी जाए प्राथमिकता
जिले में स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत ग्राम पंचायतों में 46,994 शौचालयों के जियो टैगिंग का कार्य नहीं किया गया है. जिलाधिकारी ने जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देश दिए कि कार्य को जल्द से जल्द पूर्ण कराया जाए. साथ ही ग्राम पंचायतों की स्थानीय परिस्थितियों एवं जनसंख्या को दृष्टिगत रखते हुए सामुदायिक शौचालयों के जियो टैगिंग का कार्य किया जाए. जैसे पौराणिक स्थल, हाट, बाजारों, सार्वजनिक स्थानों, बारात घर एवं अनुसूचित जाति की अधिकतम आबादी वाले गांवों, मेला अथवा पर्व-त्योहार वाले स्थानों का चयन कर प्रथामिकता दी जाए.

बैठक में ये रहे मौजूद
सामुदायिक शौचालय के निर्माण का कार्य गुणवत्तापूर्ण हो. निर्माण कार्य के समय इस बात का विशेष ध्यान दिया जाए कि दिव्यांगजनों के प्रयोग हेतु रैम्प का निर्माण कार्य अनिवार्य रूप से किया जाए. शौचालयों के निर्माण कार्य में अधिकारियों की किसी भी तरह की लापरवाही कदापि बर्दाश्त नहीं की जाएगी. बैठक में मुख्य विकास अधिकारी डॉ. अमित पाल शर्मा, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) शत्रोहन वैश्य, परियोजना निदेशक डीआरडीए आरसी शर्मा, जिला सूचना अधिकारी सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे.

Last Updated : Sep 4, 2020, 3:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.