ETV Bharat / state

प्रतापगढ़ में जिलाधिकारी ने तीन लेखपालों के निलंबन का दिया निर्देश - उत्तर प्रदेश खबर

प्रतापगढ़ के जिलाधिकारी डॉ. नितिन बंसल की अध्यक्षता में बुधवार को तहसील कुण्डा में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया. जहांं कुल 475 फरियादी अपनी समस्याओं के निस्तारण हेतु उपस्थित हुए जिनमें से 20 शिकायतों का मौके पर निस्तारण कर दिया गया. साथ ही जिलाधिकारी ने तीन लेखपालों के निलम्बन के भी निर्देश दिए हैं.

जिलाधिकारी ने तीन लेखपालों का निलंबन का दिया निर्देश
जिलाधिकारी ने तीन लेखपालों का निलंबन का दिया निर्देश
author img

By

Published : Feb 3, 2021, 2:01 PM IST

प्रतापगढ़: प्रतापगढ़ के जिलाधिकारी डॉ. नितिन बंसल की अध्यक्षता में बुधवार को तहसील कुण्डा में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया. जिसमें जिलाधिकारी ने दूर-दराज से आए हुए शिकायतकर्ताओं की शिकायतों का क्रमबद्ध तरीके से सुना. जहांं कुल 475 फरियादी अपनी समस्याओं के निस्तारण हेतु उपस्थित हुये जिनमें से 20 शिकायतों का मौके पर निस्तारण कर दिया गया.

सम्पूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी के समक्ष शिकायतकर्ता शिव प्रसाद सरोज ने लेखपाल अशोक जायसवाल द्वारा एक ही प्रमाण पत्र को तीन बार में तीन तरह से आय को दिखाए जाने की बात कही. वहीं रेठी गांव के राजकुमार सरोज पुत्र दयाराम ने वरासत के लिये रूपये की मांग किये जाने के सम्बन्ध में शिकायत जिलाधिकारी से की. जिसके बाद जिलाधिकारी ने इस प्रकरण पर लेखपाल अशोक जायसवाल को निलम्बित करने का निर्देश उपजिलाधिकारी कुण्डा को दिया.

साथ ही शिकायतकर्ता रामशंकर मिश्र निवासी ग्राम जमेठी ने भी शिकायत की कि वर्ष 2015 में प्रार्थी के माता की मृत्यु हो गयी थी, वरासत के नाम पर लेखपाल द्वारा हीला-हवाली की जाती रहीं और पैसे की मांग भी की जाती है, जिस पर जिलाधिकारी ने लेखपाल कृपाशंकर मिश्र को निलम्बित करने का निर्देश उपजिलाधिकारी कुण्डा को दिया.

शिकायतकर्ता धर्मेन्द्र कुमार मिश्र निवासी रमऊ की सरांय ने शिकायत की कि बाबा राधेश्याम मिश्र की मृत्यु हो गई है मगर वरासत दर्ज करने के नाम पर लेखपाल व कानून-गो द्वारा पैसे की मांग की जाती है, जिस पर जिलाधिकारी ने लेखपाल सुनील कुमार कनौजिया को निलम्बित करने एवं कानूनगो सतीश श्रीवास्तव के विरूद्ध विभागीय कार्यवाही करने का निर्देश उपजिलाधिकारी कुण्डा को दिया है.


जिलाधिकारी ने सम्पूर्ण समाधान दिवस में जिला स्तरीय अधिकारियों को कड़े निर्देश देते हुए कहा कि जन-सामान्य की समस्याओं एवं शिकायतों को लेकर प्रदेश सरकार और शासन बहुत ही गम्भीर है. अतः समस्त जिला स्तरीय अधिकारीगण शासन एवं सरकार की मंशा को स्पष्ट रूप से समझें और उसी के अनुरूप सम्पूर्ण समाधान दिवस पर प्राप्त शिकायतों का निराकरण पूर्ण गुणवत्ता के साथ निर्धारित समय में करें.

प्रतापगढ़: प्रतापगढ़ के जिलाधिकारी डॉ. नितिन बंसल की अध्यक्षता में बुधवार को तहसील कुण्डा में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया. जिसमें जिलाधिकारी ने दूर-दराज से आए हुए शिकायतकर्ताओं की शिकायतों का क्रमबद्ध तरीके से सुना. जहांं कुल 475 फरियादी अपनी समस्याओं के निस्तारण हेतु उपस्थित हुये जिनमें से 20 शिकायतों का मौके पर निस्तारण कर दिया गया.

सम्पूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी के समक्ष शिकायतकर्ता शिव प्रसाद सरोज ने लेखपाल अशोक जायसवाल द्वारा एक ही प्रमाण पत्र को तीन बार में तीन तरह से आय को दिखाए जाने की बात कही. वहीं रेठी गांव के राजकुमार सरोज पुत्र दयाराम ने वरासत के लिये रूपये की मांग किये जाने के सम्बन्ध में शिकायत जिलाधिकारी से की. जिसके बाद जिलाधिकारी ने इस प्रकरण पर लेखपाल अशोक जायसवाल को निलम्बित करने का निर्देश उपजिलाधिकारी कुण्डा को दिया.

साथ ही शिकायतकर्ता रामशंकर मिश्र निवासी ग्राम जमेठी ने भी शिकायत की कि वर्ष 2015 में प्रार्थी के माता की मृत्यु हो गयी थी, वरासत के नाम पर लेखपाल द्वारा हीला-हवाली की जाती रहीं और पैसे की मांग भी की जाती है, जिस पर जिलाधिकारी ने लेखपाल कृपाशंकर मिश्र को निलम्बित करने का निर्देश उपजिलाधिकारी कुण्डा को दिया.

शिकायतकर्ता धर्मेन्द्र कुमार मिश्र निवासी रमऊ की सरांय ने शिकायत की कि बाबा राधेश्याम मिश्र की मृत्यु हो गई है मगर वरासत दर्ज करने के नाम पर लेखपाल व कानून-गो द्वारा पैसे की मांग की जाती है, जिस पर जिलाधिकारी ने लेखपाल सुनील कुमार कनौजिया को निलम्बित करने एवं कानूनगो सतीश श्रीवास्तव के विरूद्ध विभागीय कार्यवाही करने का निर्देश उपजिलाधिकारी कुण्डा को दिया है.


जिलाधिकारी ने सम्पूर्ण समाधान दिवस में जिला स्तरीय अधिकारियों को कड़े निर्देश देते हुए कहा कि जन-सामान्य की समस्याओं एवं शिकायतों को लेकर प्रदेश सरकार और शासन बहुत ही गम्भीर है. अतः समस्त जिला स्तरीय अधिकारीगण शासन एवं सरकार की मंशा को स्पष्ट रूप से समझें और उसी के अनुरूप सम्पूर्ण समाधान दिवस पर प्राप्त शिकायतों का निराकरण पूर्ण गुणवत्ता के साथ निर्धारित समय में करें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.