प्रतापगढ़: रानीगंज इलाके के मिर्जापुर चौहारी की रामलीला में गुरुवार को भरत मिलाप का मंचन हो रहा था. इस दौरान अचानक मंच पर बार बालाओं की एंट्री हो गई और अश्लील फूहड़ भोजपुरी गीत पर डांस शुरू हो गया. राम लक्ष्मण, भरत और अयोध्यावासी के गेटअप में कलाकार भी मंच पर किनारे हो लिए. फिर पूरी रात ऐसे ही गानों पर डांस का दौर चलता रहा और दर्शक सीटियां बजाते रहे. जिसे रामकथा देखने की इच्छा थी, वह चुपचाप वहां से चलते बने. वीडियो वायरल होने पर मामले ने तूल पकड़ा, तो पुलिस एक्टिव हुई. रामलीला के आयोजक चंद्रभाल सिंह लापता हैं. पुलिस कार्रवाई के बारे में कोई जानकारी नहीं दे रही है.
सोशल मीडिया में वायरल हुआ वीडियो
प्रतापगढ़ में रामलीला में अश्लील डांस का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. यह वीडियो रानीगंज थाने के मिर्जापुर चौहारी की रामलीला का है. गुरुवार रात रामलीला के मंच पर बार बालाओं ने अश्लील भौंडे भोजपुरी गीतों पर जमकर ठुमके लगाए. अचानक हुई इस पेशकश के बाद सभ्रांत दर्शक अवाक रह गए और वहां से चलते बने. मगर ऐसे दर्शक भी वहां मौजूद थे, जो पूरी रात बार बालाओं के साथ मंच पर डांस करते रहे.
मंचन का परमीशन था, डांस का नहीं
इस मामले में रानीगंज एसओ अनिल राय ने फोन पर बताया कि रामलीला मंचन का परमीशन दिया गया था. उन्हें मंच पर अश्लीलता परोसने या फिर बार बालाओं के डांस की जानकारी नहीं है. वायरल वीडियो के आधार पर मामले की जांच की जा रही है. जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी.
रामलीला कमेटी के लोग लापता
उधर, मामला सोशल मीडिया पर फैलने के बाद रामलीला कमेटी के लोग लापता हैं. उनके फोन स्विच ऑफ आ रहे हैं, इस कारण उनका पक्ष नहीं लिया गया. इलाके में रामलीला मंच पर अश्लील डांस को लेकर कई लोगों ने जबरदस्त नाराजगी जाहिर की है.