प्रतापगढ़: लालगंज कोतवाली क्षेत्र में बदमाशों ने एक हार्डवेयर व्यापारी से 20 लाख रुपये की रंगदारी मांगी है. इतना ही नहीं रुपये न मिलने पर बदमाशों ने व्यापारी समेत पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी है. पुलिस ने मामले की छानबीन करने के बाद कार्रवाई का भरोसा दिलाया है. उधर लालगंज व्यापार मंडल ने पीड़ित परिवार की सुरक्षा और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है.
लालगंज कोतवाली इलाके के शीतलामऊ के रहने वाले अंजनी कौशल नगर में हार्डवेयर का कारोबार करते हैं. व्यापारी अंजनी कौशल ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया है कि अज्ञात नंबर से उनके मोबाइल पर कई दिनों से काल करके बदमाश बीस लाख रुपये की रंगदारी मांग रहे हैं. रुपये नहीं देने पर बदमाशों ने व्यापारी समेत उसके पूरे परिवार को खत्म करने की धमकी दी है. कोतवाल पुलिस ने पीड़ित परिवार को कार्यवाही का आश्वासन दिया है.
वहीं मामले को लेकर लालगंज व्यापार मंडल के अध्यक्ष उदय शंकर ने बताया कि व्यापारी से रंगदारी मांगने वाले आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी नहीं की गई. इलाके के व्यवसायी सड़क पर उतर कर विरोध प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे. इसके लिए पीड़ित के साथ व्यापार मंडल के पदाधिकारी कोतवाली में डटे रहे. काफी देर रात तक पुलिस अधिकारियों से बातें होती रहीं. व्यापारियों का कहना था कि रंगदारी न देने पर कई हत्याएं जिले में हो चुकी हैं.
मामले में एसपी पीआरओ सेल ने बताया कि व्यापारी द्वारा तहरीर मिल चुकी है. मामले की छानबीन की जा रही है. अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. जल्द ही बदमाशों को पुलिस पकड़ेगी. वहीं एसपी अभिषेक सिंह ने मामले में सख्त कार्यवाही का आश्वासन दिया है. बता दें कि जिले में इससे पहले भी दो हार्डवेयर व्यापारियों से रंगदारी मांगी गई थी. जो न देने पर उनकी हत्या कर दी गई थी. इसी को लेकर पीड़ित परिवार के लोग दहशत में हैं.