प्रतापगढ़: जिले के डेरवा बाजार में कोरोना के तीन पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद डीएम ने पूरे इलाके को सील करने का आदेश दिया है. साथ ही जिलाधिकारी डॉ. रूपेश कुमार एवं पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह ने पूरे इलाके का दौरा कर वहां की स्तिथि का जायाजा लिया.
कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद डीएम ने स्वास्थ्य विभाग को पूरे इलाके का सर्वे कर लोगों की स्वास्थ्य जांच करने का आदेश दिया है. इसके साथ ही डीएम ने डेरवा बाजार इलाके के चारो तरफ 5 किलोमीटर के इलाके को पूरी तरह सैनिटाइज करने का भी निर्देश दिया है. इसके अलवा डीएम ने रहमतउल्ला के मकान का भी निरीक्षण किया जिसमें तबलीगी जमात से जुड़े 13 लोग 20 मार्च से 02 अप्रैल तक ठहरे हुए थे.
डीएम ने बताया कि जिस इलाके को सील किया गया है वहां कोई भी दुकाने नहीं खुलेंगी और आवश्यक वस्तुओं की होम डिलीवरी की जायेगी. केवल पुलिस, स्वास्थ्य विभाग एवं सफाईकर्मी ही इस इलाके में अपना काम करेंगी और किसी को घर से बाहर निकलने की इजाजत नहीं होगी.
इसके अलावा जिलाधिकारी ने बाहर से आये 13 लोगों की जानकारी छिपाने तथा प्रशासन को गुमराह करने के आरोप में विधिक कार्रवाई करने का भी निर्देश दिया है. इसके अलावा डीएम ने लोगों से अपील की है कि जिनके घरों में बाहर से आये लोग ठहरे हुए हैं वो खुद इसकी सूचना कंट्रोल रूम को दें.