ETV Bharat / state

प्रतापगढ़ में खेत में लगी आग, करोड़ों की फसल जलकर हुई राख

etv bharat
खेत में लगी आग
author img

By

Published : Apr 5, 2022, 4:53 PM IST

Updated : Apr 5, 2022, 5:30 PM IST

16:49 April 05

बीती रात जिले के कई इलाकों में आग लगने से करोड़ों की गेहूं की फसल जलकर खाक हो गई. प्रतापगढ़ जिला प्रशासन द्वारा राजस्व कर्मचारियों के माध्यम से हुए नुकसान का जायजा लिया जा रहा है.

प्रतापगढ़: जिले की लालगंज तहसील के अंतर्गत रुद्रपुर गांव में सोमवार दोपहर अचानक गेहूं की तैयार फसल में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लग गई. आग लगने से करोड़ों की फसल जलकर राख हो गई. किसानों द्वारा सूचना देने के कई घंटों बाद मौके पर पहुंचे फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया. प्रतापगढ़ जिला प्रशासन द्वारा राजस्व कर्मचारियों के माध्यम से हुए नुकसान का जायजा लिया जा रहा है.

दरअसल, कल जिले में आग के रौद्र रूप ने जमकर कहर ढाया है जिसमें विभिन्न तहसीलों के तमाम गांवों में लगभग सौ बीघे से ज्यादा गेहूं की तैयार फसल को राख में तब्दील कर दिया. लोग आग बुझाते रहे. फायर ब्रिगेड की टीम भी मौके पर पहुंची लेकिन कुछ हासिल नहीं हो सका. वहीं, फायर अफसर ने बताया कि कई खेतों में आग लगी, जिसमें भारी छति हुई है. हमारे पास फायर ब्रिगेड गाड़ियों की कमी है, ज्यादातर घटनाओं में बिजली की शार्ट सर्किट के चलते आग लगती है.

प्रतापगढ़ जिला प्रशासन राजस्व टीम को मौके पर भेजकर हुए नुकसान का जायजा लिया जा रहा है. इसके बाद किसानों को उचित मुआवजा भी दिया जाएगा. एडीएम मुकेश चंद्र ने बताया कि जिले के विभिन्न तहसीलों से गेहूं की फसल में आग लगने की सूचना प्राप्त हुई है. इसका आंकलन राजस्व टीम द्वारा किया जा रहा है. आग की घटनाओं में कमी लाने के लिए फायर ब्रिगेड को भी जरूरी संसाधन प्रदान किए जा रहे हैं. बिजली विभागों को हाईटेंशन तारों को ठीक करने के निर्देश दिए गए हैं.

पढ़ेंः वाराणसी में खेत में लगी भीषण आग, 40 बीघा गेहूं की फसल जलकर खाक

एडीएम मुकेश चंद्र ने आम जनता से अपील करते हुए कहा कि किसान बड़ी मेहनत से अपनी फसल को तैयार करता है. ऐसे में हम लोगों का कर्तव्य बनता है कि गेहूं की तैयार फसलों के आसपास किसी भी तरह का ध्रूमपान न करें और खेत के पास कोई भी ज्वलनशील पदार्थ न ले जाएं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

16:49 April 05

बीती रात जिले के कई इलाकों में आग लगने से करोड़ों की गेहूं की फसल जलकर खाक हो गई. प्रतापगढ़ जिला प्रशासन द्वारा राजस्व कर्मचारियों के माध्यम से हुए नुकसान का जायजा लिया जा रहा है.

प्रतापगढ़: जिले की लालगंज तहसील के अंतर्गत रुद्रपुर गांव में सोमवार दोपहर अचानक गेहूं की तैयार फसल में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लग गई. आग लगने से करोड़ों की फसल जलकर राख हो गई. किसानों द्वारा सूचना देने के कई घंटों बाद मौके पर पहुंचे फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया. प्रतापगढ़ जिला प्रशासन द्वारा राजस्व कर्मचारियों के माध्यम से हुए नुकसान का जायजा लिया जा रहा है.

दरअसल, कल जिले में आग के रौद्र रूप ने जमकर कहर ढाया है जिसमें विभिन्न तहसीलों के तमाम गांवों में लगभग सौ बीघे से ज्यादा गेहूं की तैयार फसल को राख में तब्दील कर दिया. लोग आग बुझाते रहे. फायर ब्रिगेड की टीम भी मौके पर पहुंची लेकिन कुछ हासिल नहीं हो सका. वहीं, फायर अफसर ने बताया कि कई खेतों में आग लगी, जिसमें भारी छति हुई है. हमारे पास फायर ब्रिगेड गाड़ियों की कमी है, ज्यादातर घटनाओं में बिजली की शार्ट सर्किट के चलते आग लगती है.

प्रतापगढ़ जिला प्रशासन राजस्व टीम को मौके पर भेजकर हुए नुकसान का जायजा लिया जा रहा है. इसके बाद किसानों को उचित मुआवजा भी दिया जाएगा. एडीएम मुकेश चंद्र ने बताया कि जिले के विभिन्न तहसीलों से गेहूं की फसल में आग लगने की सूचना प्राप्त हुई है. इसका आंकलन राजस्व टीम द्वारा किया जा रहा है. आग की घटनाओं में कमी लाने के लिए फायर ब्रिगेड को भी जरूरी संसाधन प्रदान किए जा रहे हैं. बिजली विभागों को हाईटेंशन तारों को ठीक करने के निर्देश दिए गए हैं.

पढ़ेंः वाराणसी में खेत में लगी भीषण आग, 40 बीघा गेहूं की फसल जलकर खाक

एडीएम मुकेश चंद्र ने आम जनता से अपील करते हुए कहा कि किसान बड़ी मेहनत से अपनी फसल को तैयार करता है. ऐसे में हम लोगों का कर्तव्य बनता है कि गेहूं की तैयार फसलों के आसपास किसी भी तरह का ध्रूमपान न करें और खेत के पास कोई भी ज्वलनशील पदार्थ न ले जाएं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Apr 5, 2022, 5:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.