प्रतापगढ़ः जिले में अपराधियों के हौंसले इस कदर बुलंद हैं कि अब उनके अंदर पुलिस-प्रशासन का खौंफ ही नहीं रहा. इसका ताजा उदाहरण एक बार फिर देखने को मिला है. लीलापुर थाना क्षेत्र में तमंचे के बल पर तीन लोगों ने गैंगरेप किया. इतना ही नहीं, किसी से बताने या पुलिस से शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी भी दी. पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर केस दर्ज कर लिया है.
दरअसल, लीलापुर थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली महिला ने सोमवार को पुलिस को दिए गए शिकायती पत्र में आरोप लगाया है कि 15 दिसंबर की रात वह शौच के लिए खेत की ओर गई थी. इसी दौरान पड़ोस के रहने वाले युवक ने अपने दो साथियों के साथ तमंचे के बल पर जबरन उसके साथ दुष्कर्म किया.पीड़िता ने पुलिस को बताया कि आरोपियों ने शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी भी दी है.
बताया जा रहा है कि डर के कारण पीड़िता ने मामले को दबाए रखी. लेकिन जब परिजनों को आपबीती बताई तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई. इसके बाद सोमवार को पीड़िता परिजनों के साथ थाने पहुंची और पुलिस को तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया. लीलापुर एसओ नीरज यादव ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
इसे भी पढ़ें-केजीएमयू में इलाज कराने आई थी छात्रा, धोखे से कार में ले जाकर किया गैंगरेप