ETV Bharat / state

Pratapgarh Murder: मंदिर जा रहे रिटायर्ड रोडवेज कर्मचारी की गोली मारकर हत्या - श्याम शंकर की गोली मारकर हत्या

प्रतापगढ़ में मंदिर जा रहे एक रिटायर्ड रोडवेज कर्मचारी की गोली मारकर हत्या कर दी गई. हत्या के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है.

1
1
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 11, 2023, 7:13 AM IST

प्रतापगढ़ः जनपद में बदमाशों के हौसले इस कदर से बुलंद हैं कि उन्हें पुलिस प्रशासन को कोई डर ही नहीं है. रविवार की रात आसपुर देवसराय कोतवाली क्षेत्र में बदमाशों ने एक रिटायर्ड रोडवेज कर्मचारी की गोली मारकर हत्या कर दी. हत्या के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इसके साथ ही आरोपियों की तलाश में जुट गई.

पूरा मामला आसपुर देवसराय कोतवाली क्षेत्र के आकारीपुर गांव का है. यहां गांव निवासी रिटायर्ड रोडवेज कर्मचारी श्याम शंकर तिवारी रात लगभग 10 बजे मंदिर जा रहे थे. इसी दौरान 3 अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. गोली लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गए. इसके साथ ही तीनों बदमाश मौके से फरार हो गए. मौके पर पहुंचे परिजनों ने उन्हें इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज प्रतापगढ़ लेकर पहुंचे. वहां अस्पताल के चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. हत्या की वारदात से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. जानकारी के मुताबिक हत्या की वजह पुरानी रंजिश बताई जा रही है.


एएसपी पूर्वी विद्या सागर मिश्र मौके पर पुलिस बल के साथ पहुंच गए. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. एएसपी ने बताया कि परिजनों की तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जा रही है. इसके साथ ही आरपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम का गठन कर दिया गया है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

प्रतापगढ़ः जनपद में बदमाशों के हौसले इस कदर से बुलंद हैं कि उन्हें पुलिस प्रशासन को कोई डर ही नहीं है. रविवार की रात आसपुर देवसराय कोतवाली क्षेत्र में बदमाशों ने एक रिटायर्ड रोडवेज कर्मचारी की गोली मारकर हत्या कर दी. हत्या के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इसके साथ ही आरोपियों की तलाश में जुट गई.

पूरा मामला आसपुर देवसराय कोतवाली क्षेत्र के आकारीपुर गांव का है. यहां गांव निवासी रिटायर्ड रोडवेज कर्मचारी श्याम शंकर तिवारी रात लगभग 10 बजे मंदिर जा रहे थे. इसी दौरान 3 अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. गोली लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गए. इसके साथ ही तीनों बदमाश मौके से फरार हो गए. मौके पर पहुंचे परिजनों ने उन्हें इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज प्रतापगढ़ लेकर पहुंचे. वहां अस्पताल के चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. हत्या की वारदात से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. जानकारी के मुताबिक हत्या की वजह पुरानी रंजिश बताई जा रही है.


एएसपी पूर्वी विद्या सागर मिश्र मौके पर पुलिस बल के साथ पहुंच गए. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. एएसपी ने बताया कि परिजनों की तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जा रही है. इसके साथ ही आरपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम का गठन कर दिया गया है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.


यह भी पढ़ें- प्रेमी के साथ मिलकर पत्नी ने पति को मार डाला, ट्रैक्टर पर शव रखकर गड्ढे में फेंका

यह भी पढ़ें- प्रेम प्रसंग में युवक की हत्या, सड़क किनारे फेंका शव, शादीशुदा प्रेमिका से मिलने पहुंचा था

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.