ETV Bharat / state

मिजोरम और असम में अशांति की जिम्मेदार भाजपाः प्रमोद तिवारी - असम और मिजोरम में गोलीबारी

प्रतापगढ़ अपने गृह जिले पहुंचे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रमोद तिवारी ने मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा. प्रमोद तिवारी ने कहा कि मिजोरम और असम दोनों राज्यों में गोलीबारी चल रही है. जिसकी जिम्मेदार भाजपा सरकार है.

कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी.
कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी.
author img

By

Published : Jul 28, 2021, 2:03 AM IST

प्रतापगढ़ः अपने गृह जनपद पहुंचे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रमोद तिवारी ने मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा. प्रमोद तिवारी ने कहा कि मिजोरम और असम दोनों राज्यों में गोलीबारी चल रही है. पांच जवान शहीद हो गए हैं और सैकड़ों लोग घायल हैं. लेकिन गृह मंत्री का पता नहीं चल रहा है. प्रमोद तिवारी ने कहा कि भारत गणराज्य संघों को मिलाकर बना हुआ एक देश है. केंद्रित कानून से अखंड एक मजबूत भारत हैं. लेकिन भाजपा ने भारत को उस मुकाम पर पहुंचा दिया है, जिसकी कल्पना नहीं की जा सकती. उन्होंने कहा कि एक तरफ चीन से सटी सभी सीमाएं सुरक्षित नहीं है. वहीं, पाकिस्तान से लगी सीमाएं भी सुरक्षित नहीं है.

कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी.

प्रमोद तिवारी ने कहा कि मिजोरम और असम दोनों राज्य राज्यों में गोलीबारी चल रही है. 5 जवान शहीद हो गए और सैकड़ों लोग घायल हैं. मिजोरम में अशांति है, जिसकी जिम्मेदार भाजपा सरकार है. गृह मंत्री ने मिजोरम का दौरा किया, इसके बावजूद गोलीबारी चालू है. यह देश की छवि खराब करता है. यह सब अंतिरिक संघर्ष है, जो देश की एकता और अखंडता के लिए खतरनाक है. भाजपा झूठ बोलने की सियासत खत्म करे.

इसे भी पढ़ें-कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने मंत्री आनंद स्वरूप पर साधा निशाना

प्रमोद तिवारी ने मोदी जासूसी का आरोप लगाते हुए बोले की यह क्या हो रहा है. लोकतांत्रिक भारत देश में सुप्रीम कोर्ट के जज की जासूसी कराई जा रही है. भाजपा सरकार को सीबीआई और ईडी उस पर भी भरोसा नहीं है. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार विपक्ष के नेताओं, व्यापारी संगठन की जासूसी करा रही है. यहां तक कि अपने ही मंत्रियों की भी जासूसी करा रही है. भारतीय जनता पार्टी नया नाम बदलकर भारतीय जासूस पार्टी बनाने जा रही है. प्रमोद तिवारी ने कहा कि कार्यपालिका, न्यायपालिका, 300 पत्रकारों की जासूसी कराई है. लोकतंत्र को चौथे स्तंभ की जासूसी करना भाजपा की तानाशाही को दर्शाता है.

प्रतापगढ़ः अपने गृह जनपद पहुंचे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रमोद तिवारी ने मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा. प्रमोद तिवारी ने कहा कि मिजोरम और असम दोनों राज्यों में गोलीबारी चल रही है. पांच जवान शहीद हो गए हैं और सैकड़ों लोग घायल हैं. लेकिन गृह मंत्री का पता नहीं चल रहा है. प्रमोद तिवारी ने कहा कि भारत गणराज्य संघों को मिलाकर बना हुआ एक देश है. केंद्रित कानून से अखंड एक मजबूत भारत हैं. लेकिन भाजपा ने भारत को उस मुकाम पर पहुंचा दिया है, जिसकी कल्पना नहीं की जा सकती. उन्होंने कहा कि एक तरफ चीन से सटी सभी सीमाएं सुरक्षित नहीं है. वहीं, पाकिस्तान से लगी सीमाएं भी सुरक्षित नहीं है.

कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी.

प्रमोद तिवारी ने कहा कि मिजोरम और असम दोनों राज्य राज्यों में गोलीबारी चल रही है. 5 जवान शहीद हो गए और सैकड़ों लोग घायल हैं. मिजोरम में अशांति है, जिसकी जिम्मेदार भाजपा सरकार है. गृह मंत्री ने मिजोरम का दौरा किया, इसके बावजूद गोलीबारी चालू है. यह देश की छवि खराब करता है. यह सब अंतिरिक संघर्ष है, जो देश की एकता और अखंडता के लिए खतरनाक है. भाजपा झूठ बोलने की सियासत खत्म करे.

इसे भी पढ़ें-कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने मंत्री आनंद स्वरूप पर साधा निशाना

प्रमोद तिवारी ने मोदी जासूसी का आरोप लगाते हुए बोले की यह क्या हो रहा है. लोकतांत्रिक भारत देश में सुप्रीम कोर्ट के जज की जासूसी कराई जा रही है. भाजपा सरकार को सीबीआई और ईडी उस पर भी भरोसा नहीं है. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार विपक्ष के नेताओं, व्यापारी संगठन की जासूसी करा रही है. यहां तक कि अपने ही मंत्रियों की भी जासूसी करा रही है. भारतीय जनता पार्टी नया नाम बदलकर भारतीय जासूस पार्टी बनाने जा रही है. प्रमोद तिवारी ने कहा कि कार्यपालिका, न्यायपालिका, 300 पत्रकारों की जासूसी कराई है. लोकतंत्र को चौथे स्तंभ की जासूसी करना भाजपा की तानाशाही को दर्शाता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.