प्रतापगढ़: जिले के सीएमओ ने कोरोना संक्रमित क्षेत्रों का दौरा किया. जिले में तीन किलोमीटर तक के एरिया को सीज किया गया है. वहीं सोमवार को सीएमओ ने पूरे क्षेत्र में काम कर रही स्वास्थ्य टीम से जानकारी ली. स्वास्थ्य विभाग की टीम घर-घर जाकर थर्मल स्क्रीनिंग कर रही है.
इस दौरान बाजारों और घरों को स्वास्थ्य विभाग की टीम सैनिटाइज कर रही है. सीएमओ अरविंद श्रीवास्तव के निर्देश पर कोरोना वायरस के लक्षण मिलने पर स्वास्थ्य विभाग की टीम सैंपल को जांच के लिए भेज रही है. साथ ही कोरोना हॉटस्पॉट एरिया को सैनिटाइज किया जा रहा है.
आपको बता दें कि डेरवा बाजार में तीन किलोमीटर तक के इलाके को सीज किया गया है. पूरे इलाके को सीज करने के बाद सैनिटाइज किया गया है. साथ ही डाक्टरों की टीम की ओर से सभी की थर्मल स्क्रीनिंग की जा रही है..
इसे भी पढ़ें- COVID-19: UP में कोरोना के 40 नए मामले आए सामने, आंकड़ा पहुंचा 523