प्रतापगढ़ः उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को प्रतापगढ़ दौरे पर पहुंचे. यहां सीएम योगी ने जीआईसी मैदान में चुनावी जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि प्रतापगढ़ का अपना मेडिकल कॉलेज है. बिना भेदभाव के विकास हो रहा है. हमने सशक्तिकरण पर ध्यान दिया है. वहीं, कांग्रेस, सपा और बसपा पर निशाना भी साधा. कहा कि कांग्रेस, सपा और बसपा ने यूपी को बर्बाद किया था.
-
न सौ पढ़ा, न एक प्रतापगढ़ा... pic.twitter.com/yfBXRs2neo
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) May 1, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">न सौ पढ़ा, न एक प्रतापगढ़ा... pic.twitter.com/yfBXRs2neo
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) May 1, 2023न सौ पढ़ा, न एक प्रतापगढ़ा... pic.twitter.com/yfBXRs2neo
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) May 1, 2023
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 'आज अपराधी और माफिया सिर झुकाकर चलता है. नगर और गांव दोनों की सेहत सुधरी है. पहले व्यापारी से रंगदारी वसूली होती थी. पिछली सरकारों ने युवाओं के हाथ में तमंचे दिए. हमारी सरकार में तमंचे की जगह लैपटॉप मिला. आज प्रतापगढ़ को वैश्विक मंच पर पहचान दिलाई. यहां कि किसानों ने आंवले का काम छोड़कर एक समय दूसरा काम शुरू कर दिया था. हमारी सरकार में वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट में आंवला का चुना गया'.
सीएम योगी ने कहा कि 'प्रतापगढ़ के बारे में कहा जाता है कि सौ पढ़ा न एक प्रतापगढ़ा. बुआ-बबुआ की सरकार में महिलाओं के साथ छेड़खानी होती थी, लेकिन अब कोई सीना तानकर नहीं चल सकता है. हमारी सरकार में विकास कार्य की शुरुआत हुई. राम वन गमन मार्ग और फोर-लेन प्रतापगढ़ से होकर जा रहा है. अब शहर की पहचान कूड़े से नहीं स्मार्ट सिटी से होती है'.
मुख्यमंत्री ने मंच से कहा कि 'आज अकेले प्रतापगढ़ में 10 हजार आवास नगर निकाय में दिया. 5 हजार पटरी दुकानदारों को दिया है. आज सबकी सुरक्षा और सबका सम्मान है. इस दौरान उन्होंने लोगों से सभी भाजपा प्रत्याशियों को भारी बहुमत से जिताने की अपील की'. इधर, सीएम योगी के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचे कई महिला-पुरुष को पुलिस ने बाहर का रास्ता दिखा दिया. कारण सिर्फ इतना था कि कोई काला पैंट तो कोई महिला काली साड़ी और बुर्का पहन रखा था, जिसके चलते पुलिस ने सुरक्षा का हवाला देते हुए चेकिंग दौरान वापस लौटा दिया. ऐसे में लोगों को मायूस होकर बिना बाबा की झलक पाए मजबूरन वापस होना पड़ा. कई महिला-पुरुष ने प्रशासन पर मनमानी करने का आरोप लगाया.
पढ़ेंः निकाय चुनाव में रवि किशन ने झोंकी ताकत, स्टार प्रचारक के रूप में हर प्रत्याशी की बने डिमांड