प्रतापगढ़ : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आगमन सोमवार दोपहर 12 बजे रामपुर खास विधानसभा क्षेत्र में होगा. उनके आगमन की तैयारियों में प्रशासन जुट गया है. सीआरओ की निगरानी में हेलीपैड के निर्माण चल रहा है.
वहीं 100x200 फीट का जर्मन हैंगर लगाया जा रहा है. यहां मुख्यमंत्री 8 फीट ऊंचे मंच से जनता को संबोधित करेंगे. उनका यह कार्यक्रम जनविश्वास यात्रा के क्रम में होगा. बता दें कि रामपुर खास विधानसभा के लखनऊ वाराणसी हाईवे के बगल में नया पुरवा में मुख्यमंत्री की जनसभा का आयोजन किया गया है.
यह भी पढ़ें : SP नेता अबू हासिम आजमी ने BJP पर किया हमला, कहाः मुसलमानों में पैदा किया जा रहा भय
रामपुर से विश्वनाथगंज, प्रतापगढ़, पट्टी व रानीगंज विधानसभा होते हुए यह जनविश्वास यात्रा जौनपुर में प्रवेश कर जाएगी. जनविश्वास यात्रा प्रभारी राघवेंद्र शुक्ल ने बताया कि मुख्यमंत्री का रामपुर खास आगमन इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि पहली बार कोई मुख्यमंत्री इस इलाके में आ रहा है.