प्रतापगढ़: जनपद में मुख्य विकास अधिकारी डॉ. अमित पाल शर्मा ने सिलाई सेन्टर एवं प्रशिक्षण केन्द्र का फीता काटकर उद्घाटन किया गया. शिवगढ़ ब्लॉक के अन्तर्गत ग्राम पंचायत राजापुर खरहर के बाॅयफ केन्द्र पर शिवगढ़ ब्लॉक के 19 और गौरा ब्लॉक के 6 स्वयं सहायता समूहों की 43 महिलाओं के माध्यम से प्राथमिक विद्यालयों में बच्चों के स्कूल ड्रेस तैयार किये जाने के लिए सिलाई सेन्टर एवं प्रशिक्षण केन्द्र का उद्घाटन किया गया.
सिलाई सेन्टर एवं प्रशिक्षण केन्द्र पर स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं से बात कर उन्हें रोजगार सृजन के सम्बन्ध में प्रेरित किया गया. मां दुर्गा स्वयं सहायता समूह, बीठलपुर, विकासखण्ड शिवगढ की दिव्यांग महिला शमला ने बताया कि उनके द्वारा 1400 लड़कियों को सिलाई का प्रशिक्षण दिया गया है. कोविड-19 के अंतर्गत 1140 मास्क बनाये गए हैं.
सिलाई सेन्टर एवं प्रशिक्षण केन्द्र पर उपायुक्त स्वतः रोजगार ओपी यादव, उपायुक्त श्रम रोजगार, खण्ड विकास अधिकारी शिवगढ, बाॅयफ के प्रोजेक्ट इंचार्ज शान्ती मिश्रा उपस्थित रहे. ओपी यादव को निर्देशित किया गया कि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से वार्ता कर जनपद के अन्य विकासखण्डों में स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से परिषदीय विद्यालयों में छात्र-छात्राओं को ड्रेस की आपूर्ति सुनिश्चित कराई जाए.