प्रतापगढ़: जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीज समेत दो लोगों पर उदयपुर थाने में केस दर्ज किया गया है. पुलिस ने धारा 188, 270, महामारी की धारा 3 समेत कई संगीन धाराओं में मामला दर्ज किया है. इन पर कोरोना महामारी छिपाकर लोगों की जान संकट में डालने का आरोप लगा है. ये लोग लॉकडाउन का उल्लंघन कर चंडीगढ़ से प्रतापगढ़ आ गए थे. पुलिस ने इन पर कार्रवाई करते हुए केस दर्ज कर लिया है.
दरअसल, चंडीगढ़ में युवक की कोरोना जांच हुई थी. जिसमें वो पॉजिटिव पाया गया. लेकिन रिपोर्ट का इंतजार किये बिना ही युवक वहां से फरार हो गया था. बाइक से वह अपने दोस्त के साथ आपने गांव आ पहुंचा. जानकारी के अनुसार, कोरोना पॉजिटिव मरीज चंडीगढ़ में टेम्पो चालक है. तबीयत खराब होने पर उसकी कोरोना जांच हुई और डॉक्टर्स ने उसे चंडीगढ़ नहीं छोड़ने की सलाह दी थी. लेकिन टेम्पो चालक अपने दोस्त के साथ बाइक से ही अपने गांव प्रतापगढ़ के लिए निकल पड़ा. मंगलवार शाम 4 बजे वो प्रतापगढ़ पहुंच गया.
पुलिस को थी दोनों के आने की भनक
यह युवक जब उदयपुर थाने के पूरे नेवली गांव पहुंचा तो हड़कंप मच गया. पुलिस को पहले से ही उसके आने की भनक थी. पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने उसे पकड़ लिया. कोरोना पॉजिटिव युवक को प्रयागराज के कोविड-19 अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं उसके साथी को जिला अस्पताल में क्वारंटाइन कर उसका सैंपल जांच के लिए प्रयागराज भेजा गया है.
गांव में की जा रही लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग
बता दें, प्रतापगढ़ में कोरोना पॉजिटिव के 12 मरीज सामने आ चुके हैं, जबकि 6 लोग ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किए गए हैं. सीएमओ अरविंद कुमार श्रीवास्तव के अनुसार कोरोना पीड़ित युवक को प्रयागराज भेजा गया है. गांव में एहतियातन लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग कराई जा रही है, साथ ही यात्रा के दौरान युवक कहां-कहां रुका, कहां पर खाया इसका पता लगाया जा रहा है.