प्रतापगढः लालगंज में बेखौफ दबंगों ने छप्पर में लगाई आग. स्थानीय थाना क्षेत्र के असरही गांव के निवासी दिव्यांग के कच्चे घर में पड़ोस के दबंगों ने आग लगा दी जिससे घर का सारा सामान जलकर खाक हो गया. दिव्यांग के घर में आपसी रंजिश के कारण आग लगा दी गई. आग में घर का सारा सामान जलकर राख हो गया. शोर सुनकर दौड़े-दौड़े आए लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग बुझाई.
बताया जा रहा है कि दिव्यांग घर में बैठा काम कर रहा था जब आग लगाई गई. जब तक पता लगता कि क्या हुआ है आग विकराल रूप ले चुकी थी. घंटों तक ग्रामीण आग बुझाते रहे मगर आग फैलती रही. पुलिस को सूचना देने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और अब छानबीन करने में जुटी है.