प्रतापगढ़: जिले में पारिवारिक रंजिश में एक देवर ने अपनी भाभी की पीट-पीटकर हत्या कर दी. हत्या से इलाके में हड़कम्प मच गया. वारदात महेशगंज थाना छेत्र के भरदारपुर की है. सूचना पर पहुची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. आरोपी देवर वारदात के बाद से गायब है.
डंडे से पीटकर की हत्या
महेशगंज थाना क्षेत्र के ग्राम सभा सराय छत्ता बेहलामई में शुक्रवार की दोपहर में विजय बहादुर अपनी पत्नी गड़इन के साथ खेत में जानवर चराने गया था. घर पर विकास, संजय कुमार की पत्नी सरिता देवी, उसकी 8 वर्ष की बेटी अनन्या और 4 वर्ष का बेटा आभास मौजूद थे. संजय विद्यालय गया हुआ था. बेटी और बेटा घर के सामने खेल रहे थे. यह देख सरिता बच्चों को अंदर आने के लिए बोलने लगी. तभी सरिता का सनकी देवर विकास उसको डंडे से पीटने लगा. उसने बीच-बचाव करने पर अनन्या को भी पीट दिया. इससे उसे भी चोट आ गई. सरिता के सर पर गहरी चोट लगने की वजह से वह बेहोश होकर गिर गई. जानकारी मिलने पर घर के लोग जब मौके पर पहुंचे और सरिता को अस्पताल ले गए. वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष महेशगंज और एसओ संग्रामगढ़ मौके पर पहुंच गए.