प्रतापगढ़: जिले में कोरोना संक्रमित होने का अभी तक कोई मामला सामने नहीं आया है. वहीं संदिग्धता के आधार पर दो लोगों का ब्लड सैंपल रविवार को लखनऊ जांच के लिए भेजा गया है. दरअसल ये दोनों मुम्बई में काम करते थे और कुछ दिन पहले ही वापस लौटे हैं. इस दोनों को एहतियातन लोगों से दूर रखा गया है और इन पर स्वास्थ महकमे की नजर है. वहीं आज एक ट्रक से 50 लोग मुम्बई से प्रतापगढ़ पहुंचे हैं. इनकी जांच कराकर स्वास्थ्य विभाग ने उन्हें जरूरी एहतियात बरतने की बात कहकर घर भेज दिया है.
जिले में दो लोगो को कोरोना की आशंका से लोग दहशत में आ गए है. सीएमओ अरविंद कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि दो लोगों के ब्लड का सैंपल लखनऊ लैब में जांच के लिए भेजा गया है, जिसकी तीन दिनों में रिपोर्ट आ जाएगी. एक सैंपल कटरा गुलाब सिंह से जबकि दूसरा मान्धाता से लिया गया है.
इसे भी पढ़ें-प्रतापगढ़ में कोरोना को लेकर दिखा अंधविश्वास, महामारी को बताया देवी का श्राप
रविवार सुबह करीब 50 लोगों को लेकर एक ट्रक मुम्बई से प्रतापगढ पहुंचा. जिला अस्पताल में लाइन लगाकर सभी की जांच की गई, जहां सभी ठीक पाए गए. हालांकि जांच उपकरणों की भारी कमी के चलते टेम्प्रेचर नापने की मशीन से काम चलाया जा रहा है. सीएमओ का कहना है कि जो भी संसाधन हैं, उनका इस्तेमाल किया जा रहा है और स्वास्थ्य विभाग जिम्मेदारी से अपना काम कर रहा है. दोनों सैंपल की रिपोर्ट आने के बाद यह भी साफ हो जाएगा, लेकिन सतर्कता में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी.