प्रतापगढ़ः कोरोना वायरस के कारण हुए लॉकडाउन ने प्रवासी कामगारों को उनके घर वापस लौटेने के लिए मजबूर कर दिया है. कामगारों के साथ छोटे-छोटे मासूम बच्चों की भी हालत दयनीय है. जिले में ऐसे बच्चों के चेहरों पर बच्चा फ्रेंड्स ग्रुप के सदस्य मुस्कान देने का काम कर रहे है. बिस्किट-टॉफी के साथ बच्चों के लिए चप्पलों का स्टाल भी लगाया गया है.
गैर राज्यों से श्रमिक स्पेशल ट्रेन से कामगारों के स्टेशन पर पहुंचते ही बच्चा फ्रेंड्स ग्रुप सक्रिय हो जाता है. कोरोना महामारी में कामगारों के बच्चों के लिए बच्चा फेंड्स ग्रुप खुशियों की सौगात लेकर आया है. ट्रेनों से सैकड़ों की तादाद में आ रहे बच्चों के लिए ग्रुप की ओर से दूध, टॉफी, बिस्किट, पानी, गुब्बारे का इंतजाम किया जा रहा है.
बच्चा फ्रेंड्स ग्रुप के सहयोगी नीरज ने बताया कि बच्चों को खुश देखकर बड़ा सुकून मिलता है. स्टाल पर आने वाले कामगारों की दर्द भरी दास्तां से दिल पसीज जाता है. उन्होंने बताया कि करीब 80 बच्चों को जूते और चप्पलें दी गई हैं. बिस्किट और पानी की भी व्यवस्था की गई थी. ग्रुप के दूसरे सहयोगी उमा शंकर ने बताया कि इस काम में रेल प्रशासन का बड़ा सहयोग मिल रहा है.