ETV Bharat / state

बी.फार्मा डिग्री धारक बना लुटेरा, गिरफ्तार के बाद यह बताई वजह

author img

By

Published : Mar 26, 2022, 8:24 PM IST

प्रतापगढ़ के बाघराय थाना पुलिस ने 21 मार्च को हुई लूट की घटना का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पुलिस के हत्थे चढ़े दो लुटेरों में से एक लुटेरा बी फार्मा डिग्री धारी है. वहीं लूट का मास्टरमाइंड और अन्य आरोपी अभी पुलिस की पकड़ से दूर हैं.

etv bharat
आरोपी भास्कर पाठक

प्रतापगढ़. जिले के बाघराय थाना क्षेत्र में पुलिस ने बीती 21 मार्च को हुई लूट में शामिल दो लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के हत्थे चढ़े दो लुटेरों में से एक लुटेरा बी.फार्मा डिग्री धारक है. वहीं लूट का मास्टरमाइंड और एक अन्य आरोपी अभी पुलिस की पकड़ से दूर है. पुलिस ने पकड़े गए दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है. वहीं, फरार आरोपियों की तलाश जारी है.

आरोपी भास्कर ने बताया कि उसने एक नामी संस्थान से बी.फार्मा की पढ़ाई की है. अभी तक रोजगार नही मिला है. इसलिए जरायम की दुनिया का रास्ता अपनाना पड़ा. भास्कर ने बताया कि ग्रीन बुक के लाइसेंस के लिए भी आवेदन कर रखा है जो अभी तक हासिल नहीं हुआ. गौरतलब है कि बीती 21 तारीख को दोपहर में बाघराय थाना भाव चौराहे के पास से 86 हजार रुपये, लैपटॉप, मोबाइल, डिवाइस, चार्जर, रजिस्टर व चेक बुक आदि की लूट हुई थी. घटना की शिकायत टाइनी शाखा के संचालक जय प्रकाश मिश्र ने की थी. शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया था कि पीछे से नीली अपाचे बाइक पर सवार तीन लोग आए और तमंचा सटा कर बैग समेत सारा सामान छीन कर फरार हो गए. तहरीर के आधार पर पुलिस और स्क्वाट टीम ने तलाश शुरू कर दी थी.

पढ़ेंः जमीन के विवाद में चली गोली, एक शख्स की मौत दो घायल

25 तारीख की रात को मुठभेड़ के बाद दो आरोपियों भास्कर पाठक व अनुज पांडेय को गिरफ्तार किया गया. इनके पास से 315 बोर का एक तमंचा, दो कारतूस, एक बाइक, एक चार्ज समेत लैपटॉप व 15 हजार रुपये बरामद हुए. इस कार्रवाई में दो उप निरीक्षकों समेत एक दर्जन सिपाही शामिल रहे. आरोपियों ने पूछताछ के दौरान बताया कि जो एक अन्य साथी फरार है, उसके रिश्तेदार ने टाइनी शाखा संचालक के द्वारा मोटी रकम के ट्रांजेक्शन की बात बताई और लूट की योजना बनाई थी. वहीं, कई दिन की रेकी के बाद वारदात को अंजाम दिया. एसपी ने बताया कि जो दो आरोपी पकड़े गए हैं, इसमें भास्कर बी.फार्मा डिग्री होल्डर है और इसका ये पहला अपराध है. वहीं, दूसरे अभियुक्त अनुज पांडेय पर तीन मुकदमे पहले से दर्ज हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

प्रतापगढ़. जिले के बाघराय थाना क्षेत्र में पुलिस ने बीती 21 मार्च को हुई लूट में शामिल दो लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के हत्थे चढ़े दो लुटेरों में से एक लुटेरा बी.फार्मा डिग्री धारक है. वहीं लूट का मास्टरमाइंड और एक अन्य आरोपी अभी पुलिस की पकड़ से दूर है. पुलिस ने पकड़े गए दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है. वहीं, फरार आरोपियों की तलाश जारी है.

आरोपी भास्कर ने बताया कि उसने एक नामी संस्थान से बी.फार्मा की पढ़ाई की है. अभी तक रोजगार नही मिला है. इसलिए जरायम की दुनिया का रास्ता अपनाना पड़ा. भास्कर ने बताया कि ग्रीन बुक के लाइसेंस के लिए भी आवेदन कर रखा है जो अभी तक हासिल नहीं हुआ. गौरतलब है कि बीती 21 तारीख को दोपहर में बाघराय थाना भाव चौराहे के पास से 86 हजार रुपये, लैपटॉप, मोबाइल, डिवाइस, चार्जर, रजिस्टर व चेक बुक आदि की लूट हुई थी. घटना की शिकायत टाइनी शाखा के संचालक जय प्रकाश मिश्र ने की थी. शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया था कि पीछे से नीली अपाचे बाइक पर सवार तीन लोग आए और तमंचा सटा कर बैग समेत सारा सामान छीन कर फरार हो गए. तहरीर के आधार पर पुलिस और स्क्वाट टीम ने तलाश शुरू कर दी थी.

पढ़ेंः जमीन के विवाद में चली गोली, एक शख्स की मौत दो घायल

25 तारीख की रात को मुठभेड़ के बाद दो आरोपियों भास्कर पाठक व अनुज पांडेय को गिरफ्तार किया गया. इनके पास से 315 बोर का एक तमंचा, दो कारतूस, एक बाइक, एक चार्ज समेत लैपटॉप व 15 हजार रुपये बरामद हुए. इस कार्रवाई में दो उप निरीक्षकों समेत एक दर्जन सिपाही शामिल रहे. आरोपियों ने पूछताछ के दौरान बताया कि जो एक अन्य साथी फरार है, उसके रिश्तेदार ने टाइनी शाखा संचालक के द्वारा मोटी रकम के ट्रांजेक्शन की बात बताई और लूट की योजना बनाई थी. वहीं, कई दिन की रेकी के बाद वारदात को अंजाम दिया. एसपी ने बताया कि जो दो आरोपी पकड़े गए हैं, इसमें भास्कर बी.फार्मा डिग्री होल्डर है और इसका ये पहला अपराध है. वहीं, दूसरे अभियुक्त अनुज पांडेय पर तीन मुकदमे पहले से दर्ज हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.