ETV Bharat / state

अपना दल (एस) अपने सिंबल पर लड़ेगी चुनावःअनुप्रिया पटेल

author img

By

Published : Mar 20, 2021, 7:32 PM IST

उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ पहुंची अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष व मिर्जापुर से सांसद अनुप्रिया पटेल ने कहा कि पंचायत चुनाव पार्टी अपने सिंबल पर लड़ेगी. इस दौरान उन्होंने सीएम योगी के चार साल के कार्यकाल की सराहना भी की.

सांसद अनुप्रिया पटेल
सांसद अनुप्रिया पटेल

प्रतापगढ़ः अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष और मिर्जापुर से सांसद अनुप्रिया पटेल शनिवार को जिले के भगवा चुंगी में आयोजित कार्यकर्ता के सम्मेलन में शिरकत की. कार्यक्रम में सदर विधायक राजकुमार पाल की बेटी प्रियंका पाल ने चांदी मुकुट पहनाकर अनुप्रिया का स्वागत किया. कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए अनुप्रिया पटेल ने कहा कि पूरे प्रदेश में पार्टी अपने सिंबल पर प्रत्याशियों को चुनाव लड़ाएगी.

सांसद अनुप्रिया पटेल.

हर कार्यकर्ता पार्टी की रीढ़ की हड्डी
कार्यक्रम के बाद अनुप्रिया पटेल ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि पंचायत चुनाव को लेकर पार्टी अपनी तैयारी कर रही है. हर कार्यकर्ता को पार्टी पंचायत चुनाव लड़ने का मौका देगी. कार्यकर्ता पंचायत चुनाव को 2022 का सेमीफाइनल चुनाव मानकर लड़े. अपना दल के विधायक विश्वनाथगंज आरके वर्मा के पार्टी छोड़ने के सवाल कहा कि पार्टी का हर कार्यकर्ता विधायक बन सकता है. हर कार्यकर्ता हमारे लिए रीढ़ की हड्डी के बराबर हैं.

योगी सरकार के कार्यकाल को सराहा
अनुप्रिया पटेल ने कहा कि योगी जी ने पूरे प्रदेश में विकास बहुत तेजी के साथ करवाया है. प्रदेश के कई जिलों में मेडिकल कॉलेज और कई शहरों में मेट्रो सिटी जैसे तमाम विकास कार्यों को करवाया है. पूरे उत्तर प्रदेश में सड़क, बिजली और पानी उत्तम व्यवस्थाएं की गई हैं.

प्रतापगढ़ः अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष और मिर्जापुर से सांसद अनुप्रिया पटेल शनिवार को जिले के भगवा चुंगी में आयोजित कार्यकर्ता के सम्मेलन में शिरकत की. कार्यक्रम में सदर विधायक राजकुमार पाल की बेटी प्रियंका पाल ने चांदी मुकुट पहनाकर अनुप्रिया का स्वागत किया. कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए अनुप्रिया पटेल ने कहा कि पूरे प्रदेश में पार्टी अपने सिंबल पर प्रत्याशियों को चुनाव लड़ाएगी.

सांसद अनुप्रिया पटेल.

हर कार्यकर्ता पार्टी की रीढ़ की हड्डी
कार्यक्रम के बाद अनुप्रिया पटेल ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि पंचायत चुनाव को लेकर पार्टी अपनी तैयारी कर रही है. हर कार्यकर्ता को पार्टी पंचायत चुनाव लड़ने का मौका देगी. कार्यकर्ता पंचायत चुनाव को 2022 का सेमीफाइनल चुनाव मानकर लड़े. अपना दल के विधायक विश्वनाथगंज आरके वर्मा के पार्टी छोड़ने के सवाल कहा कि पार्टी का हर कार्यकर्ता विधायक बन सकता है. हर कार्यकर्ता हमारे लिए रीढ़ की हड्डी के बराबर हैं.

योगी सरकार के कार्यकाल को सराहा
अनुप्रिया पटेल ने कहा कि योगी जी ने पूरे प्रदेश में विकास बहुत तेजी के साथ करवाया है. प्रदेश के कई जिलों में मेडिकल कॉलेज और कई शहरों में मेट्रो सिटी जैसे तमाम विकास कार्यों को करवाया है. पूरे उत्तर प्रदेश में सड़क, बिजली और पानी उत्तम व्यवस्थाएं की गई हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.