प्रतापगढ़: जिले के प्रसिद्ध बेल्हा देवी धाम परिसर में एंटी रोमियो की टीम ने भाई-बहन की पिटाई कर दी. मारपीट के बाद जमकर हंगामा हुआ. मामले की जानकारी होने के बाद मंदिर के बाहर दुकानदार और स्थानीय लोगों की पुलिस कर्मियों से बहस होती रही. बाद में पुलिस कर्मी वहां से निकल लिए. पीड़िता ने एंटी रोमियो की प्रभारी प्रीती की शिकायत एसपी से की है.
शुक्रवार की शाम बेल्हा देवी धाम की सीढ़ियों पर भाई-बहन बैठकर आपस में बात कर रहे थे. परिवार के अन्य सदस्य मंदिर में दर्शन कर रहे थे. आरोप है कि इस दौरान एंटी रोमियो प्रभारी प्रीती महिला सिपाहियों के साथ पहुंची और युवक की पिटाई करने लगी. पहले तो भाई-बहन कुछ समझ ही नहीं पाए. पुलिसकर्मी जब उन्हें कोतवाली ले जाने की बात करने लगे तो दोनों अड़ गए. इस दौरान वहां जमकर हंगामा हुआ.
श्रद्धालुओं के साथ ही पुजारी भी मौके पर पहुंच गए और महिला पुलिसकर्मियों खरी खोटी सुनाने लगे. थोड़ी ही देर में परिवार के अन्य सदस्य भी आ गए. मंदिर के बाहर भी दुकानदारों की पुलिसकर्मियों से बहस होती रही. इस मामले की शिकायत पीड़िता ने एसपी से की है. उन्होंने एसपी को तहरीर देकर आरोप लगाया है कि भाई की पिटाई के दौरान उसकी भाभी की सोने की चेन और पायल गिर गई, जिसे महिला सिपाहियों ने ले लिया है. मामले में सीओ सिटी अभय पांडेय ने फोन पर बताया कि मेरे संज्ञान में मामला नहीं है. जांच कराकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.