प्रतापगढ़: 21 दिनों के लॉक डाउन के बाद कई सामाजिक संगठन और जनता के सरोकारों से जुड़े संस्थानों के लोगों ने ये प्रण लिया है, कि किसी को भूखा नहीं रहने देना है. देश के साथ खड़े प्रतापगढ के कुछ युवाओं ने अपने कदम आगे बढ़ाते हुए लोगों को जागरूक करने के साथ भूख मिटाने का जिम्मा लिया है.
युवा मोर्चा के सहयोगी असहाय लोगों के सहयोग के लिए अपनी पूरी टीम के साथ लगे हैं. वहीं व्यापार मंडल नगर के महामंत्री पंकज केसरवानी ने इसको लेकर एक स्लोगन भी दिया है. कोरोना से करना है जंग आप सब आएं हमारे संग.
पंकज केसरवानी महामंत्री, रवि गुप्ता (भाजयुमो जिलाध्यक्ष) घनश्याम, सूरज गुप्ता, मनोज, अजय, विजय आदि लोग इस कार्य सहयोग में लगे हुए हैं. इनकी टीम काशी राम कॉलोनी समेत शहर में रहने वाले गरीब भूखे लोगों को अनाज वितरण कर रही है.
वहीं प्रतापगढ़ में लॉकडाउन का भी पूरा पालन हो रहा है. जरूरी आवश्यक वस्तुओं की दुकानों को सुबह 6 बजे से 10 बजे तक खोलने का आदेश दिया गया है. लेकिन दूरी बनाकर रखने की चेतावनी भी दी गई है. प्रतापगढ के युवा व्यापार मंडल और रामलीला समिति के इस अभियान की हर तरफ सराहना भी हो रही है.
इसे भी पढ़ें: लखनऊ: कोरोना से संक्रमित 4 पॉजिटिव मरीज मिले, अस्पताल में भर्ती