ETV Bharat / state

रमजान की शुरुआत में आसमान में दिखा अद्भुत नजारा, देखते ही लोग रह गए हैरान

रमजान के पहले दिन शाम के समय आसमान में एक अलग सा नजारा दिखाई दिया. जिसे देखकर लोग हैरान रह गए. क्योंकि आसमान में चांद और तारे एक साथ एक ही लाइन में निकले हुए थे. लोग इसे 100 साल में होने वाली विचित्र घटना बता रहे हैं.

आसमान में दिखा अजब गजब नजारा
आसमान में दिखा अजब गजब नजारा
author img

By

Published : Mar 24, 2023, 10:29 PM IST

आसमान में दिखा अजब गजब नजारा

प्रतापगढ़: चैत्र नवरात्रि और रमजान की शुरुआत हो चुकी है. शुक्रवार को नवरात्रि का तीसरा दिन और रमजान का पहला रोजा है. रमजान के पहले रोजे के दिन देर शाम आसमान में एक अद्भुत नजारा दिखाई दिया. जिसे देखकर सभी लोग हैरान रह गए. लोग अपने घरों से बाहर निकलकर चांद और उसके नीचे निकले एक तारे को देखा. इस अलग से नजारे को देखकर लोगों में चर्चाएं शुरू हो गई. तकरीबन घंटे भर से अधिक समय तक आसमान में इस तरह का नजारा दिखाई देता रहा.

दरअसल, शाम लगभग 6:30 बजे के बाद लोगों की नजर आसमान की की तरफ गई तो चांद और उसके ठीक नीचे एक तारा निकला हुआ था. इस तरह की खगोलीय घटना शायद लोगों ने पहली बार देखी, जोकि लोगों में चर्चा का विषय बन गया है. यह नजारा तकरीबन 8.15 तक दिखाई देता रहा. इस खगोलीय घटना का फोटो और वीडियो देखते ही देखते सोशल मीडिया जमकर वायरल हो गया. लोगों में चर्चा होने लगी कि लगभग 110 साल पहले ऐसा दृश्य देखने को मिला था. चंद्रमा के नीचे तारा 110 साल पहले देखने को मिला था. कुछ लोगों ने कहा कि यह बहुत ही शुभ घड़ी है. यह सभी राशियों के लिए बहुत ही सुखद है. कहीं-कहीं शहरों में कई जगह 15 से 20 लोग एक ही जगह देखने को मिले.

इस खगोलीय घटना को देख रहे महेश कुमार ने बताया कि आज तक हमने अपने जीवन में कभी इस तरह का चांद नहीं देखा था. यह क्या है कैसा है, यह तो हमें नहीं पता है, लेकिन ऐसा मैं पहली बार देख रहा हूं. उन्होंने बताया कि जब मैं काम से घर आया तो मेरे एक रिश्तेदार ने फोन करके इस बारे में बताया था. जिसके बाद मैंने देखा तो बड़ा अजीब लगा. वहीं, खगोलीय घटना को घर से बाहर देख रहे मनीष कुमार द्विवेदी ने बताया कि आज मैंने आसमान में बहुत ही अजीब नजारा देखा. शायद मैंने अपनी लाइफ में पहली बार ऐसा देखा है, इस देख मैं बहुत हैरान हूं, चांद और तारा एकदम बिल्कुल एक सीध में है. काफी देर से हम और हमारा परिवार इस दृश्य को देख रहा है. लेकिन, जब इस बारे में मैंने अपने पिताजी से पूछा तो उन्होंने बताया कि लगभग 100 साल बाद इस तरह की खगोलीय घटना हुई है. इसे देखकर हम सभी आश्चर्यचकित हैं.

यह भी पढ़ें: लखनऊ में नहीं नजर आया माहे रमजान का चांद, पहला रोजा 24 को

आसमान में दिखा अजब गजब नजारा

प्रतापगढ़: चैत्र नवरात्रि और रमजान की शुरुआत हो चुकी है. शुक्रवार को नवरात्रि का तीसरा दिन और रमजान का पहला रोजा है. रमजान के पहले रोजे के दिन देर शाम आसमान में एक अद्भुत नजारा दिखाई दिया. जिसे देखकर सभी लोग हैरान रह गए. लोग अपने घरों से बाहर निकलकर चांद और उसके नीचे निकले एक तारे को देखा. इस अलग से नजारे को देखकर लोगों में चर्चाएं शुरू हो गई. तकरीबन घंटे भर से अधिक समय तक आसमान में इस तरह का नजारा दिखाई देता रहा.

दरअसल, शाम लगभग 6:30 बजे के बाद लोगों की नजर आसमान की की तरफ गई तो चांद और उसके ठीक नीचे एक तारा निकला हुआ था. इस तरह की खगोलीय घटना शायद लोगों ने पहली बार देखी, जोकि लोगों में चर्चा का विषय बन गया है. यह नजारा तकरीबन 8.15 तक दिखाई देता रहा. इस खगोलीय घटना का फोटो और वीडियो देखते ही देखते सोशल मीडिया जमकर वायरल हो गया. लोगों में चर्चा होने लगी कि लगभग 110 साल पहले ऐसा दृश्य देखने को मिला था. चंद्रमा के नीचे तारा 110 साल पहले देखने को मिला था. कुछ लोगों ने कहा कि यह बहुत ही शुभ घड़ी है. यह सभी राशियों के लिए बहुत ही सुखद है. कहीं-कहीं शहरों में कई जगह 15 से 20 लोग एक ही जगह देखने को मिले.

इस खगोलीय घटना को देख रहे महेश कुमार ने बताया कि आज तक हमने अपने जीवन में कभी इस तरह का चांद नहीं देखा था. यह क्या है कैसा है, यह तो हमें नहीं पता है, लेकिन ऐसा मैं पहली बार देख रहा हूं. उन्होंने बताया कि जब मैं काम से घर आया तो मेरे एक रिश्तेदार ने फोन करके इस बारे में बताया था. जिसके बाद मैंने देखा तो बड़ा अजीब लगा. वहीं, खगोलीय घटना को घर से बाहर देख रहे मनीष कुमार द्विवेदी ने बताया कि आज मैंने आसमान में बहुत ही अजीब नजारा देखा. शायद मैंने अपनी लाइफ में पहली बार ऐसा देखा है, इस देख मैं बहुत हैरान हूं, चांद और तारा एकदम बिल्कुल एक सीध में है. काफी देर से हम और हमारा परिवार इस दृश्य को देख रहा है. लेकिन, जब इस बारे में मैंने अपने पिताजी से पूछा तो उन्होंने बताया कि लगभग 100 साल बाद इस तरह की खगोलीय घटना हुई है. इसे देखकर हम सभी आश्चर्यचकित हैं.

यह भी पढ़ें: लखनऊ में नहीं नजर आया माहे रमजान का चांद, पहला रोजा 24 को

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.