ETV Bharat / state

प्रतापगढ़ जिले के 20 युवाओं को सोनू सूद ने दिलाया रोजगार

बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद ने उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले के 20 युवाओं को रोजगार दिलाया है. सभी युवाओं को राजस्थान बुलाया गया है. वहीं रोजगार मिलने पर युवाओं में खुशी की लहर है. उन्होंने इसके लिए सोनू सूद को धन्यवाद भी दिया.

sonu sood gave employment to youths
सोनू सूद ने प्रतापगढ़ के 20 युवाओं को दिलाया रोजगार.
author img

By

Published : Sep 13, 2020, 2:52 PM IST

प्रतापगढ़: बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद इन दिनों अपने फिल्मी करियर से ज्यादा लोगों की मदद करने की वजह से लोकप्रिय हैं. लॉकडाउन में प्रवासी मजदूरों के मसीहा बनकर उभरे सोनू सूद लगातार लोगों की मदद कर रहे हैं. इसी क्रम में उन्होंने जिले के 20 युवाओं को राजस्थान में नौकरी दिलाई है. सभा युवाओं ने एजुकेशनल प्राइवेट लिमिटेड में ट्रेनिंग ली है.

युवाओं ने सोनू सूद का जताया आभार.

दरअसल, प्रतापगढ़ जिले में कौशल विकास योजना के तहत कोर्स करने वाले 20 युवाओं को रोजगार का अवसर मिला है. प्रतापगढ़ से राजस्थान के लिए इन युवाओं को आज बस द्वारा भेजा जा रहा है. इन युवाओं को रोजगार दिलाने के लिए सोनू सूद ने राजस्थान बुलाया है.

ये भी पढ़ें: जरूरतमंदों की सेवा से मिलती है खुशी, राजनीति में कोई रुचि नहीं : सोनू सूद

रोजगार मिलने पर युवाओं ने सोनू सूद को धन्यवाद दिया और खुशी भी जाहिर की. युवाओं का कहना है कि जिस तरीके से पूरे देश में 3 महीने से ज्यादा का लॉकडाउन था. उस समय प्रवासी मजदूरों की सोनू सूद ने मदद की. हम सोनू सूद को रोजगार दिलाने के लिए धन्यवाद दे रहे हैं. उन्होंने हमारे जैसे कई गरीब लोगों की मदद की है.

हमारे यहां 3 महीने तक प्रशिक्षण कराया जाता है. उसके बाद पेपर होने के बाद सफल युवाओं को कौशल विकास योजना के तहत अलग-अलग शहरों में रोजगार दिलाया जाता है. सोनू सूद की तरफ से आज 20 युवाओं को राजस्थान बुलाया गया है, जिन्हें बस द्वारा भेजा जा रहा है.

-प्रेम विश्वकर्मा, कौशल विकास ट्रेनर

प्रतापगढ़: बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद इन दिनों अपने फिल्मी करियर से ज्यादा लोगों की मदद करने की वजह से लोकप्रिय हैं. लॉकडाउन में प्रवासी मजदूरों के मसीहा बनकर उभरे सोनू सूद लगातार लोगों की मदद कर रहे हैं. इसी क्रम में उन्होंने जिले के 20 युवाओं को राजस्थान में नौकरी दिलाई है. सभा युवाओं ने एजुकेशनल प्राइवेट लिमिटेड में ट्रेनिंग ली है.

युवाओं ने सोनू सूद का जताया आभार.

दरअसल, प्रतापगढ़ जिले में कौशल विकास योजना के तहत कोर्स करने वाले 20 युवाओं को रोजगार का अवसर मिला है. प्रतापगढ़ से राजस्थान के लिए इन युवाओं को आज बस द्वारा भेजा जा रहा है. इन युवाओं को रोजगार दिलाने के लिए सोनू सूद ने राजस्थान बुलाया है.

ये भी पढ़ें: जरूरतमंदों की सेवा से मिलती है खुशी, राजनीति में कोई रुचि नहीं : सोनू सूद

रोजगार मिलने पर युवाओं ने सोनू सूद को धन्यवाद दिया और खुशी भी जाहिर की. युवाओं का कहना है कि जिस तरीके से पूरे देश में 3 महीने से ज्यादा का लॉकडाउन था. उस समय प्रवासी मजदूरों की सोनू सूद ने मदद की. हम सोनू सूद को रोजगार दिलाने के लिए धन्यवाद दे रहे हैं. उन्होंने हमारे जैसे कई गरीब लोगों की मदद की है.

हमारे यहां 3 महीने तक प्रशिक्षण कराया जाता है. उसके बाद पेपर होने के बाद सफल युवाओं को कौशल विकास योजना के तहत अलग-अलग शहरों में रोजगार दिलाया जाता है. सोनू सूद की तरफ से आज 20 युवाओं को राजस्थान बुलाया गया है, जिन्हें बस द्वारा भेजा जा रहा है.

-प्रेम विश्वकर्मा, कौशल विकास ट्रेनर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.