प्रतापगढ़: बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद इन दिनों अपने फिल्मी करियर से ज्यादा लोगों की मदद करने की वजह से लोकप्रिय हैं. लॉकडाउन में प्रवासी मजदूरों के मसीहा बनकर उभरे सोनू सूद लगातार लोगों की मदद कर रहे हैं. इसी क्रम में उन्होंने जिले के 20 युवाओं को राजस्थान में नौकरी दिलाई है. सभा युवाओं ने एजुकेशनल प्राइवेट लिमिटेड में ट्रेनिंग ली है.
दरअसल, प्रतापगढ़ जिले में कौशल विकास योजना के तहत कोर्स करने वाले 20 युवाओं को रोजगार का अवसर मिला है. प्रतापगढ़ से राजस्थान के लिए इन युवाओं को आज बस द्वारा भेजा जा रहा है. इन युवाओं को रोजगार दिलाने के लिए सोनू सूद ने राजस्थान बुलाया है.
ये भी पढ़ें: जरूरतमंदों की सेवा से मिलती है खुशी, राजनीति में कोई रुचि नहीं : सोनू सूद
रोजगार मिलने पर युवाओं ने सोनू सूद को धन्यवाद दिया और खुशी भी जाहिर की. युवाओं का कहना है कि जिस तरीके से पूरे देश में 3 महीने से ज्यादा का लॉकडाउन था. उस समय प्रवासी मजदूरों की सोनू सूद ने मदद की. हम सोनू सूद को रोजगार दिलाने के लिए धन्यवाद दे रहे हैं. उन्होंने हमारे जैसे कई गरीब लोगों की मदद की है.
हमारे यहां 3 महीने तक प्रशिक्षण कराया जाता है. उसके बाद पेपर होने के बाद सफल युवाओं को कौशल विकास योजना के तहत अलग-अलग शहरों में रोजगार दिलाया जाता है. सोनू सूद की तरफ से आज 20 युवाओं को राजस्थान बुलाया गया है, जिन्हें बस द्वारा भेजा जा रहा है.
-प्रेम विश्वकर्मा, कौशल विकास ट्रेनर