ETV Bharat / state

अखिलेश सिंह हत्याकांड का आरोपी पिस्टल-करतूस के साथ गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले के फतनपुर थाना अंतर्गत 14 मई को अखिलेश सिंह हत्याकांड सामने आया. इससे संबंधित वांछित 25 हजार के इनामी अभियुक्त फैसल खान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उसके पास से आला कत्ल अवैध पिस्टल व कारतूस के साथ बरामद किया गया है.

अखिलेश सिंह हत्याकांड का आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे
अखिलेश सिंह हत्याकांड का आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे
author img

By

Published : Jun 4, 2021, 10:07 AM IST

प्रतापगढ़ : जिले के फतनपुर थाना अंतर्गत पांडे तारा के पास 14 मई को दो मोटरसाइकिल सवार चार अज्ञात बदमाशों ने अखिलेश व उमेश सिंह नाम के सगे भाइयों को गोली मारकर घायल कर दिया था. घायलों को तत्काल जिला अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान अखिलेश सिंह की मृत्यु हो गई थी. उसके भाई उमेश सिंह को बेहतर इलाज के लिए प्रयागराज रेफर किया गया था. उसका इलाज वर्तमान में पीजीआई लखनऊ में चल रहा है. वादी की तहरीर पर थाना फतनपुर में आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया है. प्रतापगढ़ एसपी आकाश तोमर निर्देश पर पुलिस टीमें गठित की गई हैं. आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस लगातार दबिश दे रही है. हालांकि आरोपी अब तक पकड़ में नहीं आए हैं. फतनपुर पुलिस इस संबंध में दो अभियुक्तों को पहले ही जेल भेज चुकी है.

यह भी पढ़ें : दबंग दुल्हन ने जयमाला से पहले स्टेज पर यूं की फायरिंग, देखें वीडियो

पुलिस ने एक अन्य आरोपी को पकड़ा

फतनपुर एसओ और सर्किल सीओ रानीगंज मुखबिर की सूचना मिली की एलईडी तिराहा के पास एक आरोपी खड़ा है. वह कहीं भागने की फिराक में है. फतनपुर पुलिस भारी फोर्स के साथ मुखबिर के बताए स्थान पर पहुंच गयी. पुलिस को आता देख आरोपी भागने लगा. पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के अनुसार आरोपी का नाम फैसल खान पुत्र स्वर्गीय अमानतुल्लाह निवासी रामदेव पट्टी थाना रानीगंज प्रतापगढ़ है. गिरफ्तार अभियुक्त की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त एक पिस्टल 32 बोर, एक आदत कारतूस का खोखा व एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया है. फैसल खान के खिलाफ रानीगंज में भी विभिन्न धाराओं समेत गैंगस्टर एक्ट में मुकदमा दर्ज है. इस पर पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ द्वारा 25 हजार का पुरस्कार घोषित किया गया था. घटना में शामिल अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास किया जा रहे हैं.

प्रतापगढ़ : जिले के फतनपुर थाना अंतर्गत पांडे तारा के पास 14 मई को दो मोटरसाइकिल सवार चार अज्ञात बदमाशों ने अखिलेश व उमेश सिंह नाम के सगे भाइयों को गोली मारकर घायल कर दिया था. घायलों को तत्काल जिला अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान अखिलेश सिंह की मृत्यु हो गई थी. उसके भाई उमेश सिंह को बेहतर इलाज के लिए प्रयागराज रेफर किया गया था. उसका इलाज वर्तमान में पीजीआई लखनऊ में चल रहा है. वादी की तहरीर पर थाना फतनपुर में आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया है. प्रतापगढ़ एसपी आकाश तोमर निर्देश पर पुलिस टीमें गठित की गई हैं. आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस लगातार दबिश दे रही है. हालांकि आरोपी अब तक पकड़ में नहीं आए हैं. फतनपुर पुलिस इस संबंध में दो अभियुक्तों को पहले ही जेल भेज चुकी है.

यह भी पढ़ें : दबंग दुल्हन ने जयमाला से पहले स्टेज पर यूं की फायरिंग, देखें वीडियो

पुलिस ने एक अन्य आरोपी को पकड़ा

फतनपुर एसओ और सर्किल सीओ रानीगंज मुखबिर की सूचना मिली की एलईडी तिराहा के पास एक आरोपी खड़ा है. वह कहीं भागने की फिराक में है. फतनपुर पुलिस भारी फोर्स के साथ मुखबिर के बताए स्थान पर पहुंच गयी. पुलिस को आता देख आरोपी भागने लगा. पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के अनुसार आरोपी का नाम फैसल खान पुत्र स्वर्गीय अमानतुल्लाह निवासी रामदेव पट्टी थाना रानीगंज प्रतापगढ़ है. गिरफ्तार अभियुक्त की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त एक पिस्टल 32 बोर, एक आदत कारतूस का खोखा व एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया है. फैसल खान के खिलाफ रानीगंज में भी विभिन्न धाराओं समेत गैंगस्टर एक्ट में मुकदमा दर्ज है. इस पर पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ द्वारा 25 हजार का पुरस्कार घोषित किया गया था. घटना में शामिल अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास किया जा रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.