प्रतापगढ़: जिले में हरियाणा राज्य से 62 प्रवासी श्रमिकों को लाया गया है. इन सभी श्रमिकों को मॉडर्न साइंस कॉलेज जोगापुर में 14 दिन के लिए क्वारंटाइन किया गया है. दिनांक 26 अप्रैल को बस द्वारा 31 प्रवासी श्रमिक आये थे और आज दिनांक 27 अप्रैल को भी 31 प्रवासी श्रमिक आए हैं. जिलाधिकारी डा. रूपेश कुमार ने मॉडर्न साइंस कॉलेज जोगापुर में पहुंचकर हरियाणा राज्य से आए हुए प्रवासी श्रमिकों से मिलकर उनके स्वास्थ्य के सम्बन्ध में जानकारी ली.
डीएम ने उपजिलाधिकारी सदर मोहन लाल गुप्ता और तहसीलदार सदर को निर्देशित किया कि क्वारंटाइन सेन्टर में प्रवासी श्रमिकों को भोजन, पानी, साफ-सफाई की व्यवस्था सुचारू ढंग से सुनिश्चित की जाए. क्वारंटाइन सेन्टर में रहने वाले प्रवासी श्रमिकों में सोशल डिस्टेसिंग का अनुपालन कराया जाए तथा स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा इन श्रमिकों के स्वास्थ्य की जानकारी समय-समय पर ली जाए. इस दौरान अपर जिलाधिकारी शत्रोहन वैश्य, जिला सूचना अधिकारी विजय कुमार भी उपस्थित रहे.
इसे भी पढ़ें-प्रतापगढ़: महिला जिला अस्पताल में उड़ीं सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां