प्रतापगढ़: जिले के कंधई थाना अंतर्गत खोजी कला गांव में घरेलू गैस सिलेंडर में रिसाव से किचन में आग लग गई. आग की चपेट में आने से दो मासूम सहित एक परिवार के पांच लोग झुलस गए. बताया जाता है कि लीक गैस को बनाते समय यह हादसा हुआ. घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. इसमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है.
गैस लीक होने की वजह से लगी आग
कंधई थाना क्षेत्र के खूझीकला गांव निवासी राकेश कुमार का गैस सिलेंडर खराब हो गया था. शनिवार शाम राकेश की पत्नी कुसुम देवी खराब गैस सिलेंडर को गैस की होम डिलेवरी करने वाले सदर कोतवाली निवासी बच्चा (35)से ठीक करा रही थी. इस दौरान गैस सिलेंडर ठीक होने की पुष्टि के लिए बच्चा ने जैसे ही माचिस की तीली जलाई, फैली गैस की वजह से आग लग गई. शोर सुनने के बाद आसपास के लोग घर के अंदर आए. उन लोगों ने किसी तरह सिलेंडर में लगी आग पर काबू पाया.
यह भी पढ़ें: प्रतापगढ़: करंट की चपेट में आने से मां-बेटे की मौत