प्रतापगढ़: जिले के कंधई थाना क्षेत्र अंतर्गत गुरुवार को एक महिला से बाइक सवार तीन युवक 40 हजार लूटकर फरार हो गए. शोर मचाने पर आसपास के लोग इकट्ठा हुए, लेकिन तब तक बदाश फरार हो चुके थे. पीड़िता ने अज्ञात लोगों के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है.
मामला प्रतापगढ़ जनपद के कंधई थाना क्षेत्र नरसिंहपुर गांव का है. अनीता वर्मा गुरुवार की सुबह अपने ससुराल सुलतानपुर से प्रतापगढ़ आ रही थी. अनीता ने अपने पिता स्वामीनाथ वर्मा को फोन करके गांव के पास बुलाया. पिता के साथ अनीता भी भारतीय स्टेट बैंक की शाखा तेरहमील थाना कंधई गईं.
बैंक से 40 हजार रुपये निकाल कर अनीता अपने पिता के साथ टेम्पो से गांव लौटीं. तभी गांव के पास पहुंचकर टेम्पो चालक को किराया देने के दौरान बाइक सवार तीन युवक वहां आए और अनीता के हाथ से प्लास्टिक की थैली में रखे 40 हजार रुपये लेकर फरार हो गए. पीड़िता अनीता वर्मा ने तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है. मौके पर पहुंची कंधई पुलिस जांच पड़ताल कर रही है.