ETV Bharat / state

चौकीदार की हत्या के मामले में 4 आरोपी गिरफ्तार

प्रतापगढ़ में थाना क्षेत्र कोतवाली नगर के पास हुई चौकीदार की हत्या का खुलासा पुलिस ने कर दिया है. पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. वहीं मुख्य आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं.

author img

By

Published : Mar 21, 2021, 7:44 PM IST

4 आरोपी गिरफ्तार
4 आरोपी गिरफ्तार

प्रतापगढ़: कोतवाली नगर पुलिस व स्वाट टीम प्रतापगढ़ ने थाना क्षेत्र कोतवाली नगर के ग्राम गोड़े के पास पाइप फैक्ट्री में हुई चौकीदार की हत्या के मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जबकि मुख्य आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से फरार है. पुलिस ने बताया कि हत्या पानी के विवाद को लेकर रंजिश के तहत की गई है.

यह भी पढ़ें: प्रतापगढ़ बेकरी लूट के लुटेरे गिरफ्तार

पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

ग्राम गोड़े के पास रिलायंस पेट्रोल पम्प के सामने केदारनाथ गुप्ता की पाइप बनाने की फैक्ट्री थी. जो करीब 10 सालों से बन्द पड़ी थी. जिसकी सुरक्षा के लिए दो सुरक्षाकर्मियों की ड्यूटी लगती थी. शनिवार सुबह एक सुरक्षाकर्मी छुटकऊ थाना कोतवाली के पास मृत मिले थे. वहीं दूसरे सुरक्षाकर्मी जंगबहादुर सिंह थाना कोतवाली के पास घायल मिले. जिन्हें इलाज के लिए तत्काल अस्पताल ले जाया गया था. वर्तमान में उनकी स्थिति सामान्य है. इस सम्बन्ध में धारा 302, 307 का अभियोग पंजीकृत किया गया था. पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ ने आरोपियों को पकड़ने के लिए क्षेत्राधिकारी अभय कुमार को निर्देश दिए थे. पुलिस की कई टीमें गठित करके अभियुक्तों की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा था.

एक आरोपी हुआ फरार

इसी क्रम में रात को थाना कोतवाली नगर के प्रभारी निरीक्षक रवीन्द्र नाथ राय और स्वाट टीम के प्रभारी प्रमोद कुमार सिंह की टीम ने मुखबिर की सूचना पर चेकिंग के दौरान आरोपियों को गिरफ्तार किया. जबकि एक अभियुक्त अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकला.

फरार आरोपी की तलाश कर रही पुलिस

पूछताछ में आरोपियों ने पुलिस को बताया कि करीब 4 महीने पूर्व छुटकऊ (मृतक) और जंगबहादुर सिंह से ग्राम गोड़े में ट्यूबेल से पानी की सिचांई के रेट को लेकर विवाद हुआ था. इसी के कारण छुटकऊ की हत्या हुई. जय प्रकाश व विवेक फैक्ट्री के बाहर गेट और मोटर साइकिल के पास खड़े होकर रैकी कर रहे थे. वहीं सत्यम, राहुल और लवकुश ने फैक्ट्री के भीतर जाकर घटना को अंजाम दिया. घटना स्थल से घटना में प्रयुक्त एक अदद बांस का टुकड़ा और 2 लाठियां बरामद की गई हैं. मौके से फरार अभियुक्त लवकुश की तलाश जारी है.

प्रतापगढ़: कोतवाली नगर पुलिस व स्वाट टीम प्रतापगढ़ ने थाना क्षेत्र कोतवाली नगर के ग्राम गोड़े के पास पाइप फैक्ट्री में हुई चौकीदार की हत्या के मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जबकि मुख्य आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से फरार है. पुलिस ने बताया कि हत्या पानी के विवाद को लेकर रंजिश के तहत की गई है.

यह भी पढ़ें: प्रतापगढ़ बेकरी लूट के लुटेरे गिरफ्तार

पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

ग्राम गोड़े के पास रिलायंस पेट्रोल पम्प के सामने केदारनाथ गुप्ता की पाइप बनाने की फैक्ट्री थी. जो करीब 10 सालों से बन्द पड़ी थी. जिसकी सुरक्षा के लिए दो सुरक्षाकर्मियों की ड्यूटी लगती थी. शनिवार सुबह एक सुरक्षाकर्मी छुटकऊ थाना कोतवाली के पास मृत मिले थे. वहीं दूसरे सुरक्षाकर्मी जंगबहादुर सिंह थाना कोतवाली के पास घायल मिले. जिन्हें इलाज के लिए तत्काल अस्पताल ले जाया गया था. वर्तमान में उनकी स्थिति सामान्य है. इस सम्बन्ध में धारा 302, 307 का अभियोग पंजीकृत किया गया था. पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ ने आरोपियों को पकड़ने के लिए क्षेत्राधिकारी अभय कुमार को निर्देश दिए थे. पुलिस की कई टीमें गठित करके अभियुक्तों की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा था.

एक आरोपी हुआ फरार

इसी क्रम में रात को थाना कोतवाली नगर के प्रभारी निरीक्षक रवीन्द्र नाथ राय और स्वाट टीम के प्रभारी प्रमोद कुमार सिंह की टीम ने मुखबिर की सूचना पर चेकिंग के दौरान आरोपियों को गिरफ्तार किया. जबकि एक अभियुक्त अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकला.

फरार आरोपी की तलाश कर रही पुलिस

पूछताछ में आरोपियों ने पुलिस को बताया कि करीब 4 महीने पूर्व छुटकऊ (मृतक) और जंगबहादुर सिंह से ग्राम गोड़े में ट्यूबेल से पानी की सिचांई के रेट को लेकर विवाद हुआ था. इसी के कारण छुटकऊ की हत्या हुई. जय प्रकाश व विवेक फैक्ट्री के बाहर गेट और मोटर साइकिल के पास खड़े होकर रैकी कर रहे थे. वहीं सत्यम, राहुल और लवकुश ने फैक्ट्री के भीतर जाकर घटना को अंजाम दिया. घटना स्थल से घटना में प्रयुक्त एक अदद बांस का टुकड़ा और 2 लाठियां बरामद की गई हैं. मौके से फरार अभियुक्त लवकुश की तलाश जारी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.