लखनऊ: एमबीबीएस और बीडीएस में दाखिले के लिए काउंसलिंग का तीसरा चरण सात अक्टूबर यानी सोमवार से शुरू होगी. इसको चिकित्सा शिक्षा विभाग ने पूरी व्यवस्था की है. स्टूडेंट्स नौ अक्टूबर तक पंजीकरण करा सकेंगे. धरोहर राशि भी जमा कर सकते हैं. वहीं 10 अक्टूबर को ऑनलाइन आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की मेरिट सूची जारी होगी. इसके अलावा अभ्यर्थी 11 अक्टूबर से लेकर 15 तक अपनी मनपसंद सीटों का ऑनलाइन विकल्प भर सकेंगे.
चिकित्सा शिक्षा व स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव पार्थ सारथी सेन शर्मा के मुताबिक तीसरे चरण की काउंसलिंग की तैयारी हो चुकी है. सारी चीजें ऑनलाइन हो रही हैं. स्टूडेंट्स ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं. मेरिट और दिए गए विकल्प के अनुसार अभ्यर्थियों को सीटें 18 अक्टूबर को आवंटित की जाएंगी. 19 से 23 अक्टूबर तक आवंटित मेडिकल कालेज व डेंटल कालेज में प्रवेश ले सकेंगे. ऐसे अभ्यर्थी जिन्होंने काउंसलिंग के पहले या दूसरे चरण में पंजीकरण कराया है, उन्हें दोबारा पंजीकरण नहीं कराना होगा.
नए अभ्यर्थियों को दो हजार रुपये पंजीकरण शुल्क जमा करना होगा. दूसरे चरण में जिन छात्रों ने प्रवेश नहीं लिया है, उन्हें दोबारा धरोहर राशि जमा करने पर इस चरण में शामिल किया जाएगा. राजकीय मेडिकल कालेज में एमबीबीएस की सीट के लिए 30 हजार, निजी मेडिकल कालेज में एमबीबीएस की सीट के लिए दो लाख और निजी क्षेत्र के डेंटल कालेज में बीडीएस की सीट के लिए एक लाख रुपये धरोहर राशि जमा करनी होगी.
ये भी पढ़ें- ओमप्रकाश राजभर बोले- रेप और नकली नोट छापने के मामले में सपाई सबसे आगे - OM PRAKASH RAJBHAR