प्रतापगढ़ : जिले में तेज रफ्तार के कहर के चलते 14 बारातियों की दर्दनाक मौत हो गयी. बारात से लौट रही बोलेरो गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े ट्रक में जा घुसी. जानकारी के मुताबिक ड्राइवर को झपकी आ गयी थी जिसके चलते यह बड़ा हादसा हो गया. सभी नवाबगंज इलाके से एक बारात में शामिल होकर लौट रहे थे. एसपी अनुराग आर्य ने 14 लोगों के मौत की पुष्टि की है. हादसा मानिकपुर इलाके के देशराज के इनारा में हुआ है.
बताया जा रहा है कि सभी बाराती नबाबगंज थाना इलाके के शेखपुर गांव में शादी-समारोह में शामिल होकर घर वापस लौट रहे थे. इस हादसे का शिकार हुए 14 लोगो मे से छह नाबालिक किशोर और मासूम भी शामिल हैं. घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने बोलेरो गाड़ी को गैस-कटर से काट कर सभी 14 लोगों के शव को बाहर निकाला. सभी के शव को कब्जे में लेते हुए पुलिस ने पीएम के लिए भेज दिया.
मुख्यमंत्री ने जताया शोक
जानकारी के मुताबिक ये 12 बाराती कुंडा कोतवाली के जिगरापुर चौसा गांव के रहने वाले हैं, जबकी बोलेरो चालक समेत दो लोग कुंडा इलाके के अन्य गांव के रहने वाले बताये जा रहे हैं. सूचना मिलने के बाद एसपी समेत भारी पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंची. मृतक में मासूम बच्चे और किशोर भी 7 की संख्या में शामिल हैं. वही इस हादसे में मृतकों में पारसनाथ (ड्राइवर) (40), मिथिलेश कुमार (17), बबलू (22), अभिमन्यु (28), रामसमुझ (40), नान भैया (55), दयाराम (40), दिनेश (40), पवन (10), अमन (7), अंश (9), गौरव (10), सचिन (12) और हिमांशु (12) की मौत हो चुकी है. इस भीषण हदसे में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शोक जताया है. साथ ही अधिकारियों को घायलों की हर संभव मदद के निर्देश दिये हैं.
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट कर जताया दुख
-
प्रदेश के प्रतापगढ़ में हुई सड़क दुर्घटना में कई लोगों के असमय मृत्यु का समाचार अत्यंत दुःखद। शोकाकुल परिजनों को यह दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें।
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) November 20, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">प्रदेश के प्रतापगढ़ में हुई सड़क दुर्घटना में कई लोगों के असमय मृत्यु का समाचार अत्यंत दुःखद। शोकाकुल परिजनों को यह दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें।
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) November 20, 2020प्रदेश के प्रतापगढ़ में हुई सड़क दुर्घटना में कई लोगों के असमय मृत्यु का समाचार अत्यंत दुःखद। शोकाकुल परिजनों को यह दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें।
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) November 20, 2020
इस दर्दनाक सड़क हादसे में मारे गए मृतकों के प्रति यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट कर संवेदना व्यक्त की है.